BREAKING: महिला रमज़ान में कर रही थी उमराह, तवाफ़ के दौरान हो गयी मौत !

Umrah Tawaf : मौत का कोई भरोसा नहीं, ये सब जानते हैं. खास तौर पर हाल फिल्हाल में जिस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं उसके बाद तो लोगों में एक अजीब सी बेचैनी पैदा हो जाती है. आपने देखा होगा कोई डांस करते हुए धड़ाम से नीचे गिर जाता है, तो कोई खड़े-खड़े नीचे गिरकर मौत को गले लगा लेता है. उसी तरह सऊदी अरब के मस्जिद अला हरम में एक प्रवासी महिला की जान चली गयी उस वक़्त जब वो उमराह कर रही थी. बात तो ज़रूर है मगर महिला को अल्लाह पाक ने एक बहुत ही खूबसूरत मौत दी है. जो खुशकिस्मत को नसीब होती है. रमज़ान के दौरान वो भी मदीना में उमराह करते हुए !

Also Read : तीर्थयात्रियों के लिए मस्जिद अल हरम में बढ़ाई गयी 5 G नेटवर्क की स्पीड !

दरअसल ये महिला मिस्र की थी जो मस्जिद अल हरम तवाफ़ कर रही थी. तभी इसकी मौत हो गयी. महिला का नाम हबा अल-कबानी है. और ये मिस्र में असियट यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. अब्दुल मोनीम अल-खतीब की बीवी है. मिस्र की इस महिला के पति डॉ. अब्दुल मोनीम अल-ख़तीब ने अल-हरम मस्जिद में अपनी पत्नी की मौत पर सोशल मीडिया पर एक शोक भी जताया है जो वायरल हो गया है.

बता दे की निधन के बाद मिस्र की महिला को मक्का में अल-शरिया कब्रिस्तान में दफनाया गया था। टूरिज्म कंपनी के मालिक एडेल फत्तुह ने कहा कि “हिबा अल-कबानी की मृत्यु रमजान की उसी तारीख को हुई थी, जिस दिन उनकी मां की मृत्यु कई साल पहले हुई थी।” एडेल फत्तुह ने कहा कि मिस्र की महिला को हमारी कंपनी के जरिए उमराह पैकेज मिला था। मस्जिद नबवी रियाज अल-जिन्ना का दौरा किया था।

Also Read : महीनो पहले की थी आत्महत्या , अंतिम संस्कार में पहचान बनी अर्चन

वैसे उमराह तवाफ़ के दौरान मरने वाली मिश्री महिला हिबा अल-कबानी के एक रिश्तेदार ने कहा कि वह पांच बच्चों की मां थीं। उमरा के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। “वह roza भी कर रही थी, उमरा पर जाने से पहले, वह चाहती थी कि कभी की उनकी मौत हो तो मक्का में हो. मिस्र में असियट यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. अब्दुल मोनीम अल-खतीब ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी पत्नी के निधन की घोषणा करते हुए साहित्यिक अंदाज में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

 

Leave a Comment