Umrah Permit : – हज और उमराह को लेकर सऊदी हज और उमरा मंत्रालय ने बड़ी घोषणा की है । आपको बता दे अपनी घोषणा में सऊदी मंत्रालय ने रविवार को एक बयान दिया है जिसमें कहा है कि ‘हज सीजन से पहले उमराह परमिट जारी करने की आखिरी तारीख 4 जून, 2023 (15 Dhi Qa’dah 1444 AH) है। एक सऊदी मिडिया के मुताबिक, हज और उमराह मंत्रालय ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि हज यात्रियों की उड़ानें शुरू हो गई हैं. मस्जिद अल-हरम में उनके स्वागत के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हज मंत्रालय का कहना है कि चार जून के बाद उमराह परमिट जारी नहीं किए जाएंगे। धू क़दाह की 15 तारीख़ से मस्जिद अल-हरम सिर्फ़ तीर्थयात्रियों के लिए आरक्षित होगी।
उमरा वीजा पर आने वालों को हज करने की अनुमति नहीं
Also Read – Saudi Riyal Rate : रियाल की दरों में भारतीय मुद्रा के हिसाब से बढ़ोतरी , जाने कितना बढ़ा और घटा
इससे पहले हज मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि उमरा वीजा पर आने वालों को हज करने की अनुमति नहीं है. उमरा तीर्थयात्रियों के प्रस्थान की अंतिम तिथि 18 जून (29 धुल-क़ादा) है। मक्का में बिना परमिट के रहने वाले विदेशियों का प्रवेश भी प्रतिबंधित है। वही आपको बता दे की इस बार हज की पहली फ्लाइट रविवार 21 मई से शुरू हुई .एक वेबसाइट के मुताबिक, हज यात्रियों का पहला काफिला पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और नाइजीरिया से सऊदी पहुंचा । गौरतलब है कि इस साल विदेश से 20 लाख हज यात्रियों के आने की उम्मीद है, जिसके लिए हवाई यात्रा की सुविधा के लिए 12 लाख सीटों का आवंटन किया गया है। प्रशासन का कहना है कि ‘100 से अधिक निर्धारित स्टेशनों और 14 गैर-अनुसूचित स्टेशनों से तीर्थयात्री आएंगे.’ हज यात्री जेद्दा, मदीना, रियाद, दम्मम, तैफ और यान्बू सहित 6 सऊदी हवाई अड्डों पर पहुंचेंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक पहली जुल-हिज्जा 19 जून को होगी, जबकि 27 जून अरफह का दिन है।
381 हज यात्रियों का पहला जत्था पहुंचा सऊदी
Also Read – Saudi : अब नहीं मिलेगी टैक्सी लाइसेंस ,हुआ बड़ा फैसला
वही आपको बता दे की बीते रविवार की रात से 381 हज यात्रियों का पहला जत्था पवित्र तीर्थ यात्रा के लिए रविवार देर रात इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हवाईअड्डे से हाजियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “पहली बार, 4,314 महिलाएं बिना मेहरम के हज के लिए जा रही हैं, जो महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है।” उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने हाजियों के लिए अच्छी व्यवस्था की है।