skip to content

शिया मुसलमानो का सऊदी अरब के खिलाफ शुरू हुआ बहुत बड़ा प्रदर्शन !

News Desk
4 Min Read

Shia Muslim Protest : सऊदी अरब के पाक शहर मदीना में स्थित जन्नतुल बक़ी नामा का एक क़ब्रिस्तान है, जहाँ आप पैगम्बर मोहम्मद (स) की बेटी हज़रत फ़ातिमा ज़हरा रज़िअल्लाह अन्हा की कब्र है. और इनकी कब्र पर रौज़ों को सऊदी अरब शासन ने ईदुल फ़ित्र की आठवीं तारीख़ 1923 में ध्वस्त कर दिया था. और इसी ध्वस्त के चलते शिया मुस्लिम में आक्रोश है और वे हर साल ईद के आठवें दिन सऊदी शासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं इसे दुबारा निर्माण करने की !

हज़रत फ़ातिमा ज़हरा रज़िअल्लाह अन्हा की कब्र को लेकर इसलिए शिया मुस्लिम परदर्शन करते हैं क्यूंकि हज़रत फ़ातिमा ज़हरा रज़िअल्लाह अन्हा हसन हुसैन की माँ थी. इसलिए कब्र पर बने हुए रौज़ों तोड़ने से शिया मुस्लिम नाराज़ रहते हैं और हर साल इसको लेकर सऊदी अरब के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं. इस जुमे को लखनऊ में जुमे की नमाज़ के बाद शिया मुसलमानों ने सऊदी अरब के ख़िलाफ विशाल प्रदर्शन किया है। मुसलमानों का यह प्रदर्शन शहर स्थित बड़ा इमामबड़ा में किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में सऊदी अरब और आतंकवाद विरोधी नारे से लिखी तख्तियां लिए हुए थे और नारेबाजे करते हुए अपना आक्रोश जताया।

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को आसेफ़ी मस्जिद में जुमे की नमाज़ के बाद बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने सऊदी के विरुद्ध प्रदर्शन कर के जन्नतुल बक़ी में ध्वस्त किए गए रौज़ों के पुनरनिरमार्ण की मांग करी है. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि जब तक सऊदी अरब जन्नतुल बक़ी क़ब्रिस्तान में स्थित पैग़मबरे इस्लाम (स) की बेटी और उनके नवासों की क़ब्रों पर फिर से रौज़ों का निर्माण नहीं करवा देता तब तक हम इसी तरह सऊदी शासन के ख़िलाफ़ हर साल प्रदर्शन करते रहेंगे।

हालांकि शिया सुन्नी का विवाद मज़हबी है बावजूद इसके कि दोनों पंथ कुरान और शरियत में विश्वास रखते हैं. दोनों के बीच ये लड़ाई पैगम्बर मुहम्मद की मौत के बाद से ही चली आ रही है. पैगंबर मुहम्मद के बाद शिया हज़रत अली इब्न अबी तालिब और सुन्नी अबू बक़र को अपना अपना ख़लीफ़ा मानते आ रहे हैं. सऊदी अरब इस्लाम को मानने वाला देश है और पैगम्बर मुहम्मद उनके रसूल ! यानी इस हिसाब से वे सुन्नी हुए ! इसलिए अभी जो लखनऊ में प्रदर्दशन चला ये शिया मुस्लिमों ने सऊदी अशासन के खिलाफ निकला !

अगर बात करे सबसे ज्यादा शिया आबादी वाला देश कौन सा है? तो इराक और बहरीन में शिया मुसलमान संख्या में सबसे ज़्यादा है बहुसंख्यक हैं। यमन में लगभग 35% आबादी और लेबनान में आधे मुसलमान शिया मुसलमान हैं। वहीँ सबसे ज्यादा सुन्नी आबादी वाला देश कौन सा है ? तो मुसलमानों की सबसे बड़ी आबादी वाला देश दक्षिण पूर्व एशिया में इंडोनेशिया है, जो दुनिया के मुसलमानों के 13% की मेजबानी करता है। और इसके बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश, मिस्र, जॉर्डन, गाजा और वेस्ट बैंक और सऊदी अरब के अधिकांश मुसलमान सुन्नी हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *