अगर नहीं लिया परमिट तो सऊदी सरकार लगा देगी BAN !

Saudi Tourist Permit : सऊदी पर्यटन मंत्रालय ने कहा है कि ऐसी सात activities हैं जो बिना टूरिस्ट परमिट के आप नहीं इस्तेमाल कर सकते या यूँ कह ले वहां जा नहीं सकते। यह प्रतिबंध आवश्यक सेवा को मानकीकृत करने के लिए लगाया गया है. पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि ‘पर्यटक सेवाएं, जैसे Hospitality, Management of catering facilities, Private guest houses, Tourist guides, Tourist consultancy, Management of private tours and travel experiences जैसी activities को पाने के लिए टूरिस्ट मंत्रालय से परमिट लेना ज़रूरी है.

पर्यटन मंत्रालय ने कहा है कि बिना परमिट के पर्यटन सेवाएं देने वालों को परमिट जारी करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ इसे उल्लंघन माना जायेगा और उल्लंघन पर दस लाख रियाल तक का जुर्माना लगाया जाएगा या इन सात पर्यटन गतिविधियों में से किसी भी पर्यटन सेवा को सील भी किया जा सकता है. इसलिए पर्यटन मंत्रालय ने सऊदी में पर्यटन कार्यक्रमों के आयोजकों को नए पर्यटन नियमों का पालन करने के लिए कहा है। इसका उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र को आधुनिक तर्ज पर विकसित और उन्नत करना है. मंत्रालय चाहता है कि राज्य में पर्यटकों के अधिकारों की रक्षा की जाए और पर्यटन सेवाएं विश्व स्तर की हों.

सऊदी अरब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब टूरिस्ट वीजा जारी करता है. सऊदी शासन ने विश्व पर्यटन दिवस पर ही इसका ऐलान किया। दरअसल, सऊदी अरब अब अपनी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए तेल पर निर्भरता कम करना चाहता है। क्राउन प्रिंस सलमान इसके लिए विजन 2030 कार्यक्रम सामने रख चुके हैं। ऐसे में उनका शासन पर्यटन को आय का नया जरिया बनाना चाहता है।

इससे पहले सऊदी में सिर्फ विदेश से नौकरी के लिए आने वाले कामगारों, उनके परिवारवालों और मक्का-मदीना जाने वाले मुस्लिम तीर्थयात्रियों के लिए ही वीजा जारी होता था। सऊदी के पर्यटन मंत्री अहमद अल-खतीब ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि हमारे पास जो कुछ भी पर्यटकों को दिखाने के लिए है, उसे देखकर वे चौंक जाएंगे। हमारे पास यूनेस्को की पांच वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स, शानदार स्थानीय संस्कृति और प्राकृतिक संपदा है। सऊदी अरब भारत को एक प्रमुख बाजार मानता है. ‘हम भारत से मार्गों को विकसित करना चाहते हैं और इन मार्गों को बढ़ाना चाहते हैं. हम भारत से अपने व्यापार साझेदारों के साथ स्थलों को बढ़ावा देना चाहते हैं.’

भारत सऊदी अरब के लिए निश्चित तौर पर एक अहम बाजार है. सरकार आराम, व्यापार और धार्मिक यात्रा के लिए वीजा और हवाई संपर्क के मुद्दे पर भी काम कर रही है.’ उन्होंने उमरा को आसान और मुस्लिम दुनिया के यात्रियों के लिए कम महंगी बनाने के प्रयासों का भी जिक्र किया. सऊदी देश में विदेशी पर्यटकों के लिए पाबंदियों के बारे सऊदी मंत्रालय ने कहा कि कई पाबंदियां हटानी शुरू कर दी है. पहले महिलाओं (पर्यटकों) को अबाया पहनने के लिए कहा जाता था. अब हम उनसे ऐसा नहीं कहते हैं. वे शालीन कपड़े पहनती हैं तो यह ठीक है.

Leave a Comment