सऊदी फ्लाइट में यात्री ने Crew मेंबर के मुँह पर ही कर दिया !

Saudi To Delhi Flight : ऑन बोर्ड फ्लाइट में एक बार फिर से सिगरेट पीने का मामला सामने आया है और ये मामला जेद्दा से दिल्ली एयरपोर्ट आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट का है. फ्लाइट के वॉशरूम में अलार्म बजने पर जब यात्री को सिगरेट पीते देखा गया, तो गलती मानने की बजाए वह क्रू मेंबर से ही बदसलूकी करने लगा.

Also Read : सऊदी अरब ने Hajj Housing परमिट को किया एक्सटेंड, किराए पर घर देने के लिए तुरंत कीजिये आवदेन

वह कहने लगा कि उसे सिगरेट पीने की तलब हो रही है। इसके बिना वह नहीं रह सकता और क्रू मेंबर के मुँह पर सिगरेट का धुंआ उड़ाने लगा. बीच रास्ते में खाना खाने के बाद यात्री को सिगरेट पीने का मन हुआ. वह प्लेन के वॉशरूम में घुस गया और सिगरेट पीने लगा। अंदर धुआं उठते ही अलार्म बजा, तभी वॉशरूम के बाहर भी सिगरेट की बदबू आने लगी। मना करने पर उसने जमकर क्रू मेंबर के साथ बदसलूकी की. इस आरोपी का नाम फुरकान बताया जा रहा है, जो 19 मार्च को स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर-एसी-103 में जेद्दा से दिल्ली आ रहा था। फ्लाइट के दिल्ली लैंड होने के बाद आरोपी फुरकान को IGI एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया.

जब वाशरूम से सिगरेट की स्मेल आने लगी तो वॉशरूम का गेट खुलवाया गया, तो यात्री सिगरेट पीते पकड़ा गया। क्रू मेंबर ने उससे सिगरेट लेने की कोशिश की तो उसने सिगरेट देने से मना कर दिया और उनके सामने भी सिगरेट पीने लगा। बाद में यात्री को किसी तरह से काबू में करके उसके हाथ से सिगरेट ली गई। फिर प्लेन के दिल्ली एयरपोर्ट टी-3 पर लैंड होने के बाद यात्री को पुलिस के हवाले किया गया गया। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

Also Read : सऊदी अरब में बैठे कामगार ने पत्नी से वीडियो कॉल बात करते हुए युवक ने लगा ली फांसी

 

Leave a Comment