अब भारतीय भी बनाए सऊदी किंगडम में अपना घर ! सरकार ने free में Plot और इतना लोन देने का किया ऐलान

महामारी के बावजूद भी लोगों ने मकान बनवाएं

सऊदी अरब में बीते दो साल पहले 2020 में कई लोगों ने अपने मकान बनाये हैं. एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली कि सउदी सरकार ने मकानों के मालिकाना हक की दर 62 प्रतिशत तक करने के लिए विभिन्न तरह के प्रोग्राम और स्कीम शुरू किए हैं और सरकार के इस अहम कदम के तहत 2020 में करीब 3 लाख 34 हज़ार मकान बनाए गए.

ghar
ghar

साल 2020 में बने कुल इतने हज़ार मकान

जी हाँ आपको बता दे कि सऊदी सरकार तो अब आवास बनाने के लिए लाखों-लाख रियाल का लोन भी दे रही है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा ने कहा कि सरकार ने साल 2020 के दौरान मकान बनाने के लिए 2 लाख 66 हज़ार कर्ज़े जारी किए थे. जबकि दूसरी तरफ नागरिकों को मुफ्त में प्लाट दिए गए और 5 लाख तक का कर्ज़ा भी मकान बनाने के लिए दिया गया.

घर बनाने के लिए सऊदी सरकार दे रही इतने लोन

सऊदी सरकार तो अब आवास बनाने के लिए लाखों-लाख रियाल का लोन भी दे रही है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा ने कहा कि सरकार ने साल 2020 के दौरान मकान बनाने के लिए 2 लाख 66 हज़ार कर्ज़े जारी किए थे. जबकि दूसरी तरफ नागरिकों को मुफ्त में प्लाट दिए गए और 5 लाख तक का कर्ज़ा भी मकान बनाने के लिए दिया गया.

Leave a Comment