skip to content

Saudi Job: भारी बारिश से मक्का में बाढ़ का कहर , देखें वीडियो

Priya Jha
2 Min Read

Saudi Job: 6 जनवरी, सोमवार को मूसलाधार बारिश के बाद मक्का शहर में बाढ़ आ गई, जिससे सड़कें उफनती नदियों जैसी बन गईं और कई गाड़ियां पानी में बह गईं। मक्का, मदीना और जेद्दा जैसे कई इलाकों में सुबह से ही भारी बारिश और तेज़ हवाएं चल रही हैं। सऊदी अरब की नागरिक सुरक्षा ने बताया है कि खराब मौसम का असर 10 जनवरी, बुधवार तक जारी रह सकता है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो और तस्वीरों में बाढ़ की भयावह स्थिति साफ दिखाई दे रही है।

 अधिकतर स्कूल बंद

Also Read: Saudi: सऊदी में भेजा, न काम मिला, न पैसा, अब बेटे की जान का खतरा!

सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए हर मुमकिन कदम उठा रही है। अधिकतर स्कूल बंद कर दिए गए हैं और लोगों से कहा गया है कि वे घरों में ही रहें और जरूरत न हो तो बाहर न निकलें। सऊदी रेड क्रिसेंट अथॉरिटी (SRCA) ने भी भारी बारिश के अलर्ट के बाद अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। उनकी एंबुलेंस सेवाएं 24/7 चालू हैं, और आपात स्थिति में लोग 997 पर कॉल कर सकते हैं या “Asefny” ऐप के जरिए मदद मांग सकते हैं। सरकार ने अपने कमांड और कंट्रोल रूम, एंबुलेंस स्टेशनों और रेस्क्यू टीमों को पूरी तरह तैयार रखा है ताकि खराब मौसम के बीच भी मदद पहुंचाई जा सके।

देखें विडियो : 

Share This Article
Follow:
A Writer Who can Write On Any Topic With The Research And Paission .