सऊदी जवाज़ात का बड़ा बयान, अगर कोई भी कंपनी इन प्रवासियों को देगी नौकरी तो खैर नहीं… मगर क्यों !

लगेगा इतने हज़ार रियाल का जुर्माना

सऊदी अरब के पासपोर्ट विभाग ने चेतावनी दी है कि कोई भी संगठन जो अवैध अप्रवासियों को रोजगार देगा या उन्हें व्यवसाय करने के offers देगा या किसी और के नियोक्ताओं को रोजगार देता है, उस पर 100,000 रियाल का जु/र्माना लगाया जाएगा। पासपोर्ट विभाग ने एक बयान में कहा कि प्राइवेट कंपनी को इस अवैध कार्य के लिए पांच साल के लिए मानव संसाधन आयात करने से रोक दिया जाएगा.

saudi passport
saudi passport

कंपनी के मैनेजर को एक साल की होगी जेल

यहाँ तक कि मीडिया में इसका विज्ञापन अपने खर्चे पर किया जाएगा और कंपनी के मैनेजर को एक साल जेल की स’जा सुनाई जाएगी। साथ ही विदेशी को देश से नि/र्वासित भी कर दिया जाएगा। जितने अधिक अ/वैध अप्रवासी कार्यरत हैं, उतना अधिक जुर्माना लगाया जाएगा.

पासपोर्ट विभाग का कहना है कि अगर कोई निवास, रोजगार और सीमा शांति अधिनियम का उल्लं/घन करता हुआ पाया जाता है तो उसकी सूचना दी जाए. वे उनपर तुरंत एक्शन लेंगे और उन्हें जल्द जल्द स’जा दिलवाएंगे.

Leave a Comment