सऊदी अरब और भारत में क्यों होती है अलग अलग दिन से रमज़ान की शुरुआत !

Saudi India Ramzan : सऊदी अरब और भारत में क्यों होती है अलग अलग दिन से रमज़ान की शुरुआत ! अगर नहीं जानते तो, इस पोस्ट को आखरी तक पढ़िए इसमें हम आपको इसके पीछे की वजह बताएँगे।

पहला रोज़ा किस दिन रखा जाए इसे लेकर दशकों से एक परंपरा चली आ रही है कि भारत खाड़ी देश सऊदी अरब से रोजा के मामले में एक दिन पीछे चलता है. यानी जिस तारीख को सऊदी अरब में पहला रोजा होगा उसके एक दिन बाद भारत में पहला रोजा रखा जाएगा. मगर एक सावल है कि जब एक ही धर्म है तो यह अंतर क्यों हैं. सऊदी अरब और भारत में लोग अलग-अलग दिनों पर रोजा की शुरुआत क्यों करते हैं.

Also Read : सऊदी महिला ने कर दिखया बड़ा कारनामा,15 हजार फीट से स्काईडाइविंग कर रचा इतिहास

भारत सहित पूरी दुनिया के मुसलमान इस्लामिक हिजरी कैलेंडर को मानते हैं और उसी के आधार पर रमजान महीने की शुरुआत करते हैं. लेकिन सऊदी अरब चंद्र महीने की गणना के लिए एक अलग विधि का पालन करता है. यही कारण है कि दशकों से सऊदी अरब और भारत के मुसलमान अलग-अलग दिनों पर रोजा शुरू करते हैं.

एक कारण और है अक्षांश, वो कैसे बताते हैं. इनका तर्क है कि सऊदी अरब और भारत अलग-अलग अक्षांश पर स्थित हैं, इसलिए दोनों देशों में सूर्योदय और चंद्रोदय का समय अलग-अलग है. सऊदी अरब का अक्षांश (23.8859° N, 45.0792° E) और भारत का अक्षांश (20.5937° N, 78.9629° E) है.

रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब में जिस दिन चांद दिखता है उसके 1 दिन बाद बांग्लादेश और भारत में दिखाई देता है. यही वजह है कि भारत के लोग सऊदी अरब के मुकाबले 1 दिन बाद अपने रोजे की शुरुआत करते हैं.

Also Read : सऊदी अरब के बहा क्षेत्र में हाईवे पर पलटी कार, 8 लोग चपेट में

Leave a Comment