सऊदी के किंग अब्दुल अज़ीज़ अस्पताल में लगी आग !

Saudi Hospital : सऊदी अरब के मक्का के किंग अब्दुलअजीज अस्पताल में इमरजेंसी लगा दी गयी, क्यूंकि अस्पताल में आग गयी थी और आग इतनी फ़ैल गयी कि आग ऑपरेशन वार्ड में लगी थी जो ICU तक फैल गई. जिसके बाद मरीजों को दूसरे जगह ट्रांसफर किया गया.

Saudi Hospital में लगी आग

अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि ‘आग पर काबू पाने के बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है. इस बीच सिविल डिफेंस विभाग ने कहा है कि ‘किंग अब्दुलअजीज अस्पताल के ऑपरेशन वार्ड में मशीनों से धुआं उठने लगा. धुंआ इतना ज़्यादा था कि वार्ड को तुरंत खाली करा लिया गया जबकि एहतियात के तौर पर पास के आईसीयू को भी खाली करा लिया गया.

Saudi Hospital में वार्ड में 23 मरीज

सिविल डिफेंस ने कहा है कि ”घटना के वक्त ऑपरेशन वार्ड में 23 मरीज थे, जिन्हें तुरंत अस्पताल के दूसरे सेक्शन में ट्रांसफर कर दिया गया.” ये तो अच्छा हुआ कि आग मशीनों तक ही सीमित थी, लेकिन उनसे निकलने वाला धुआं इतना तीखा था कि एहतियाती कदम उठाए गए. इस घटना के कारण किसी की जान नहीं गई और न ही कोई घायल हुआ।

Leave a Comment