Saudi Fire accident : जेद्दा के मशहूर हराज अल स्वारिख बाजार में एक बार फिर से आग लग गई है, जिसे पर काबू पा लिया गया है। सऊदी मिडिया के अनुसार आग शनिवार और रविवार के बीच सुबह से पहले लगी। वही इस घटना को लेकर नागरिक सुरक्षा विभाग ने कहा है कि ‘आग कालीन और घरेलू सामान की दुकानों में लगी हैं। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले हराज अल-सावरीख बाजार में आग लग गई थी। वही विभाग ने कहा है कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन सभी दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. दुकानदारों को नुकसान हुआ है ।
Also Read – Saudi : पिता को दिया गया ,मृत बेटे का graduation cetificate