skip to content

उमराह जायरीन की बस हादसे का शिकार, 20 की मौत !

News Desk
2 Min Read

Saudi Bus Accident : सऊदी अरब के मक्का में भीषण बस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गयी. रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा असीर शहर में 14 किमी लंबी अकबत शार रोड पर दोपहर करीब 4 बजे हुआ, जब बस खामिस मुशायत से आभा जा रही थी।

तभी खचाखच भरी बस पुल से टकरा गयी और पलट गयी. पलटने के बाद बस में आग भी लग गयी और उसमे मौजूद लोगों की जान चली गयी.

Also Read : सऊदी में बिना परमिट के देश में घुसे , तो हो सकती है आजीवन कारावास

ये सड़क पहाड़ों को काटती है, और इसमें 11 सुरंगें और 32 पुल हैं। जब बस एक पुल से नीचे जा रही थी तो उसका ब्रेक फेल हो गया, जिसके कारण वह पुल के अंत में एक बैरियर से टकरा गई, पलट गई और आग लग गयी. बता दे कि 20 लोगों अलावा हादसे में करीब 29 लोग बुरे तरीके से ज़ख़्मी भी हुए हैं.

घटना की सुचना मिलते ही फ़ौरन एम्बुलेंस और सुरक्षा टीम हटना स्थल पर पहुंची. फुटेज में बस के जले हुए अवशेष दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार दुर्घटना यमन बॉर्डर से असीर प्रांत में आ रही थी. ये बड़ा हादसा रमजान के पहले सप्ताह में ही हुई, जब श्रद्धालु सुबह से शाम तक रोजा रखे हुए थे। बहुत से लोग मुस्लिम पाक महीने के दौरान परिवार और दोस्तों के साथ रात्रि भोज का आनंद लेने के लिए सफर कर रहे थे।

Also Read : रमजान के दौरान उमराह को लेकर सऊदी सरकार का बड़ा फैसला , जाने

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *