Saudi Arab Police ने 18 भारतीयों को दबोचा, किया बहुत बड़ा अपराध !

Saudi Arab Police : दरअसल सऊदी अरब में, रियाद पुलिस ने इकामा और रोजगार कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में 168 विदेशियों को गिरफ्तार किया है। रियाद पुलिस ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश से 81 लोग, पाकिस्तान से 29, यमन से 27, भारत से 18 , सूडान से 6, मिस्र से 3, इथियोपिया से 3 लोग इकामा और रोजगार का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया है. इन सब के अलावा श्रीलंका और युगांडा के दो नागरिकों को भी हिरासत में लिया गया है.

Also Read : सऊदी अरब के वीज़ा सिस्टम में बहुत बड़ा बदलाव, भारतीयों के लिए बढ़ जायेगी मुश्किलें

सऊदी अरब में कमाई का जरिया बहुत ज़्यादा

रियाद पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारियां दक्षिणी रियाद और वार्षिक वाहन निरीक्षण केंद्रों के आसपास की गईं हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों को कानूनी कार्रवाई के बाद संबंधित संस्था को सौंप दिया गया है और अब इन्हे सजा सुनाई जायेगी। सऊदी अरब में कमाई का जरिया बहुत ज़्यादा है और ऐसे में वहां दुनिया भर के देशों के नागरिक नौकरी चाकरी करते हैं. उनमे से कुछ नियम कानून को भी मानते हैं और कुछ नियम का लगातार उल्ल्घन भी करते रहते हैं चेतावनी के बावजूद !

वहीँ अभी कुछ दिन पहले भारतीयों के एक नए उल्लंघन की खबर आयी थी. जहांन उन्होंने घर बैठे ही उललंघन को अंजाम दिया था. जी हां सऊदी में ऐसे ठग मिले है जो नकली अभियान चला कर लोगों को ठग रहे है। उमराह का विचार कर रहे लोगों की कोशिश होती है कि उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्हें अच्छा पैकेज मिले और अच्छा गाइडेंस भी मिले जिससे उन्हें इबादत करने में कोई परेशानी ना हो ।

लेकिन यहां कुछ लोग ऐसे भी मिले है जो मदद करने के बहाने लूटने का प्लान बना रहे थे। दरअसल यह मामला सऊदी अरब के रियाद का है। इस इलाके में ऐसे 8 प्रवासियों की गिरफ्तारी हुई है जो नकली उमराह अभियान के द्वारा लोगों की मदद का झूठा नाटक करते थे। वही ये लोग भारतीय प्रवासी बताय जा रहे है। ऐसे करीब 8 भारतीय प्रवासियों के बारे में पता चला है जिनके पास खुद तो कोई भी वैध डॉक्यूमेंट नहीं था लेकिन वह उमराह अभियान चला रहे थे।

Umrah आर्टिस्ट यात्रियों को फसाने की प्लानिंग

जांच में कई बाते सामने आई है। पता चला है कि यह आठों आरोपी residency system, labor laws के उल्लंघनकर्ता हैं। यानी कि इनका ईकामा भी वैध नहीं था। इतना ही नह यह अपराधी इतने शातिर थे की इन्होने अपना ऑफिस भी खोल रखा था। इन्होंने 4 कॉपी और प्रिंटिंग ऑफिस भी खोल रखा था क्यूंकि यह बड़े स्तर पर Umrah आर्टिस्ट यात्रियों को फसाने की प्लानिंग कर रहे थे । इसी की मदद से यह नकली उमराह अभियान चलाते थे। जानकारी मिलने के बाद तुरंत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और लोक अभियोजन भेज दिया गया, जिसके बाद उन्हें सजा भी मिलेगगी। आप भी वीज़ा रेजीडेंसी का उल्लंघन करते हैं तो अब से बिलकुल न करे. वरना पुलिस के शिकंजे में फंस जाएंगे और हां एक बात ऐसे ठगों से भी सावधान रहे जो उमराह को लेकर गलत सलत अभियान चला रहे हैं.

Also Read : सऊदी अरब, उमराह को जा रहे भारतीय यात्री की गाड़ी की हुई टक्कर , 5 की मौत

Leave a Comment