उड़ने को तैयार था सऊदी अरब का पैसेंजर प्लेन, चली गोली और लगा भीषण आग, इतनों की मौत

Saudi Arab Plane Hit : सऊदी प्लेन का यह हादसा बीते दिन शनिवार की है जब गोली चलने से विमान में भीषण आग लग गयी और सूडान शहर के केंद्र में स्थित खार्तूम हवाई अड्डे पर तीन नागरिकों की मौत हो गयी. जी हां सऊदी अरब के एक पैसेंजर प्लेन में गोली लगने से अफरा-तफरी मच गई। विमान में कई यात्री सवार थे। सऊदी सरकार के स्वामित्व वाली एयरलाइन सऊदिया का एक यात्री विमान सूडान से सऊदी अरब के लिए उड़ान भरने वाला था कि तभी इसमें अचानक गोली लग गई।

गोली लगने से विमान आग की चपेट में आ गया। यह मामला सूडान की राजधानी खार्तूम का है। सेना और अर्द्धसैनिक बलों में तनाव के बीच शनिवार सुबह सूडान की राजधानी खार्तूम में लगातार गोलीबारी होने की आवाज सुनी गई। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए। सऊदी एयरलाइन ने अपने बयान में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं दी है। सऊदी अरब की राष्ट्रीय एयरलान सउदिया ने एक बयान जारी कर ये जानकारी दी। बयान के मुताबिक, सऊदी अरब की राजधानी रियाद के लिए उड़ान भरने को तैयार एयरबस ए330 को निर्धारित प्रस्थान से पहले ‘गोली लगी’। इसमें “चालक दल के अलावा यात्री” सवार थे।

दरअसल सूडान में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच शनिवार को जंग छिड़ गई. सूडान की राजधानी खार्तूम के विभिन्न हिस्सों में सुबह कई बार गोलियां चलने और विस्फोटों की आवाज सुनाई दी. इसी बीच सऊदी अरब के लिए सूडान से उड़ान भरने की तैयारी कर रहे सऊदी पैसेंजर प्लेन में शनिवार (15 अप्रैल) को गोली लगने से आग लग गई. हालांकि घटना के बाद ये पुष्टि की गई कि प्लेन के केबिन क्रू के सभी सदस्य सूडान में सऊदी दूतावास में सुरक्षित पहुंच गए हैं.

सऊदिया एयरलाइन के बयान में उसके विमान से जुड़ी घटना में किसी यात्री को नुक्सान नहीं हुआ है. डॉक्टरों के संघ ने कहा कि शहर के केंद्र में मौजूद खार्तूम एयरपोर्ट पर तीन नागरिकों की मौत हुई. सूडान की राजधानी खार्तूम में लगातार गोलीबारी की आवाज सुनी गई. सूडान के आर्मी नेता अब्देल फतह अल-बुरहान और उनके अर्धसैनिक कमांडर मोहम्मद हमदान डागलो के बीच अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच हफ्तों तक गहराते तनाव के बाद हिंसा भड़क उठी. वहीं सूडान में सऊदी दूतावास ने सभी सऊदी नागरिकों से घर पर रहने का आग्रह किया है.

Leave a Comment