सऊदी अरब में ईद की ख़ुशी मनाते-मनाते 4 बच्चे हुए ज़ख़्मी !

Saudi Arab Eid Fireworks : सऊदी अरब में ईद अल फ़ित्र के मौके पर लोग आतिशबाज़ी खूब करते हैं, क्यंकि ये त्यौहार खुशियों का है. मगर तब क्या होगा जब ये आतिशबाज़ी की धूम किसी की ज़िन्दगी पर बन आये. दरअसल रियाद में ईद-उल-फितर के दौरान आतिशबाजी करने से चार बच्चे घायल हो गए। शाह खालिद नेत्र अस्पताल के प्रशासन का कहना है कि ईद-उल-फितर के दौरान एमेर्जेंसी में आग लगने से घायल होने के 4 मामले सामने आए थे. रिपोर्ट है कि आतिशबाजी से होने वाले शारीरिक नुकसान को देखते हुए लोगों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीँ अस्पताल प्रशासन ने कहा कि ईद-उल-फितर के मौके पर बच्चे बेहद असुरक्षित तरीके से पटाखों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्हें शारीरिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. प्रशासन ने आगे कहा कि आतिशबाजी से प्रभावित बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस बीच सऊदी पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने आतिशबाजी करने या अवैध कारोबार करने पर कारावास और जुर्माने की सजा तय की है. इस संबंध में, सरकारी वकील ने कहा कि जो कोई भी अवैध रूप से आतिशबाजी का आयात या निर्माण करेगा, उसे 6 महीने की कैद और 100,000 रियाल तक के जुर्माने से दंडित किया जाएगा।

वैसे इस बार की ईद 29 की हुई है. सऊदी अरब और तमाम खाड़ी देशों में शुक्रवार को ईद मनाई गयी और भारत में उसके ठीक अगले दिन यानी शनिवार को ! गुरुवार 20 अप्रैल को शव्वाल का चाँद देखने की अपील खुद इस्लामिक मंत्रालय ने की थी. वैसे 13 देशों के खगोल विज्ञान के 25 विशेषज्ञों ने एक संयुक्त बयान जारी कर के कह दिया था कि गुरुवार को ईद का चांद नहीं देखा जा सकता है. मगर एक बार तसल्ली के लिए चाँद देखना होगा। तब फैसला लिया जायेगा ईद होगी या नहीं ! तो उस दिन चाँद दिख गयी और जुमे को ईद मनाई गयी !

तीन दिनों का त्योहार दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा रमजान के पूरा होने का जश्न मनाता है । जैसे ही रमजान का महीना समाप्त होता है, दुनिया भर के मुसलमान “उपवास तोड़ने का त्योहार” ईद-उल-फितर की तैयारी कर रहे होंगे। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार जंग-ए-बद्र के बाद ईद-उल-फितर की शुरुआत हुई थी. बताया जाता है कि इस जंग का नेतृत्व ख़ुद पैग़ंबर मोहम्मद साहब ने किया था और इस जंग में मुस्लिम समुदाय की फतह हुई थी. मुस्लिम समुदाय के लोग ईद वाले दिन अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं क्योंकि अल्लाह ने उन्हें 30 दिनों तक रोज़े रखने की ताकत दी है.

ईद त्यौहार के दिन घरो में मीठी सेवइयाँ और ढेर सारे पकवान बनाये जाते है। इस दिन लोग नए कपडे पहनते है और सभी गलतिया भुला कर एक दूसरे को ईद की मुबारक देते है। बच्चो को इस दिन अपने बड़ो से ईद पर तोहफा मिलता है जिसे ईदी कहा जाता है।

 

Leave a Comment