सऊदी अरब में 28 जून को होगी बकरीद, मिलेगी लम्बी छुट्टी !
अस्सलाम अलैकुम,,,,,,,,,,,,,,Daily सऊदी न्यूज़ में आप सभी का स्वागत है !
Saudi Arab Eid Al Azha : सऊदी अरब के खाड़ी के खगोलविदों का कहना है कि ईद धुल-हिज्जा का चांद 18 जून को कई अरब देशों में दिखाई देगा. और 28 जून को बकरीद मनाई जायेगी। जी हां खगोल विज्ञान के मुताबिक 19 जून को पहली धुल-हिज्जा होगी, जबकि हज का मुख्य दिन मंगलवार 27 जून और ईद-उल-अजहा को होने की संभावना बुधवार, 28 जून है.
जब बकरीद 28 तारीख को होगी तो हज यात्रा 26 जून से शुरू हो जायेगी। और इस तरह ईद अल अज़हा की छुट्टियां भी मिलेंगी कामगारों को ! मगर कितने दिनों की मिलेगी इसका कन्फर्म डेट अभी नहीं आया है फिलहाल ! तो जब छुट्टियों की घोषणा होगी तो इसकी जानकारी हम आपको दे देंगे ! तो आईये अब जान लेते हैं थोड़ा ईद-उल-अधा के बारे में ! ये दिन इस्लामिक कैलेंडर के अंतिम यानी बारहवें) महीने के दसवें दिन पड़ता है; धू-अल-हिज्जाह । हज की वार्षिक पवित्र तीर्थयात्रा के पूरा होने के बाद, जिस दिन उत्सव मनाया जाता है.
वहीँ इस बार सरकार ने ‘कैशलेस हज’ (Cashless Hajj) पर जोर देने का फैसला किया है. हज यात्रियों को विदेशी मुद्रा के उपयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा एक कार्ड मुहैया कराया जाएगा. पहले की व्यवस्था के तहत हजयात्रियों को 2100 सऊदी रियाल (करीब 45 हजार रुपये) भारतीय हज समिति के पास जमा कराने होते थे जो उन्हें सऊदी अरब के मक्का और मदीना में खर्च करने के लिए उपलब्ध कराए जाते थे. बता दें कि इस्लाम धर्म मानने वालों का सऊदी अरब स्थित मक्का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है और यहां सभी मुस्लिम जाना चाहते हैं. हर वर्ष लाखों की संख्या में यहां मुसलमान पहुंचते हैं.
मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, अब हजयात्रियों को यह राशि हज कमिटी के पास जमा कराने की कोई जरूरत नहीं होगी. एसबीआई (SBI) के माध्यम वे सीधे इस पैसे का उपयोग कर सकते हैं. उन्हें एक ‘फॉरेक्स कार्ड’ (Forex Card) भी दिया जाएगा. ऐसे में उन्हें नकदी ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब वे अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा खर्च कर सकते हैं. उन्होंने कहा, डिजिटल भारत में ‘कैशलेस हज’ पर जोर है. हमारी कोशिश है कि हजयात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिले और उनका खर्च भी कम हो.
मंत्रालय के अनुसार, इस साल हज के लिए 1.84 लाख आवेदन आए हैं जिनमें से 70 वर्ष से अधिक उम्र के 10,621 लोगों और बिना ‘मेहरम’ (नजदीकी पुरुष रिश्तेदार) के हज पर जाने के लिए आवेदन करने वाली 4,314 महिलाओं के आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी गई. मंत्रालय का कहना है कि 1.4 लाख लोगों का चयन हजयात्रा के लिए हुआ है उनको एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया गया है और प्रतीक्षा सूची में जिनके नाम शामिल हैं उनको भी एसएमएस के जरिये जानकारी दी गई है. भारत से इस साल 1,75,025 लोग हज पर जाएंगे. हज यात्रा (Hajj Yatra 2023) के लिए पहली उड़ान भारत से 21 मई से शुरू होगी.
तो चलिए अभी के इस वीडियो में बस इतना ही,,,,,,,,,,,,,,,,,लाते रहेंगे ऐसी ही तम्मा खबरे तब तक देखते रहिये Daily सऊदी न्यूज़ !