Saudi Arab Agent : सऊदी अरब जाने वाले लोगों के साथ धोखेबाजी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है! सबसे ज्यादा धोखा गल्फ देशों में जाने वाले लोगों के साथ ही होता है क्योंकि यहां पर ज्यादातर मजदूर लोग नौकरी करने जाते हैं ! विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर अक्सर धोखाधड़ी का मामला सामने आता है. लोग गलत एजेंटों के जालों में फंसकर लाखों करोड़ों रूपए उनपर लूटा देते हैं और उनके हाथ कुछ नहीं लगता है. खासकर ये एजेंटों की धोखधड़ी सऊदी दुबई भेजने के नाम पर बहुत ज़्यादा होता है. जहाँ सब कुछ फ़र्ज़ी होता है ! कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं हैं कि उन्हें वाकई एजेंट के माध्यम से नौकरी मिल गयी हो. मगर अधिकतर केसेस में झूट फरेब फ़र्ज़ी ही चलता है। कुछ ऐसा ही हाल हुआ है उत्तरप्रदेश के ठिठूरा गांव के एक युवक के साथ ! जिसको एजेंट ने लाखों का चुना लगाया है.
जी हां पिपरी थाना क्षेत्र के ठिठूरा गांव के एक युवक से चालबाज ने एक लाख रुपये की ठगी की। युवक से कहा कि वो उसका सऊदी अरब का वीजा व पासपोर्ट बनवा देगा, नौकरी दिलवा देगा। और इसके लिए चालबाज़ एजेंट ने युवक से 1 लाख कॅश ले लिया ! साल भर बीतने के बाद वीजा नहीं मिला तो युवक ने रकम वापस मांगी। इस पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। सोमवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है।
ठिठूरा निवासी लालचंद्र ने बताया कि साल भर पहले पड़ोसी गांव के रिश्तेदार ने उसे सऊदी अरब में नौकरी दिलाने की बात कही। इसके बाद वीजा व पासपोर्ट के लिए एक लाख रुपये ले लिया। रकम लेने के बाद एक पखवाड़ा में वीजा देने की बात कही। इसके बाद उसे फर्जी वीजा व पासपोर्ट थमा दिया। एयरपोर्ट पहुंचने पर उसे जानकारी हुई।
घर आने के बाद वह आरोपित के घर पहुंचकर दी गई रकम वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। आरोप है कि नामजद शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने सोमवार को मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से भी की है। अब देखना है की कार्रवाई कब तक होगी।
वहीँ अभी कुछ दिन पहले राजस्थान के 15 युवा कमाने के चक्कर में खाड़ी देश सऊदी अरब (Saudi Arab) में जाकर फंस गए हैं. दलालों के मार्फत विदेश उड़ान भरने वाले ये युवा अब वहां सड़कों पर हैं. इन युवाओं की सुध लेने वाला वहां कोई नहीं है. जब इन युवाओं के परिवारवालों ने दलालों से बात की तो उन्होंने अपना झाड़ लिया.
अब ये युवा वापस अपने वतन आना चाहते हैं लेकिन उनके पास कोई साधन हैं. एक तरफ सऊदी अरब में ये युवा हाल बेहाल हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इनमें परिजन स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपने बच्चे वापस लाने की मिन्नतें कर रहे हैं. ये दर्द भरी तस्वीरें सऊदी अरब के शहर रियाद की हैं. ये 15 युवा राजस्थान के झुंझनूं जिले के रहने वाले हैं. झुंझनूं में ये नवलगढ़, मुकुंदगढ़ और टांई गांव के रहने वाले हैं. ये तमाम युवा अच्छे रोजगार के चक्कर में एक बार फिर से दलालों की गिरफ्त में फंस गए हैं. शेखावाटी की गली गली में ऐसे दलाल आसानी से मिल जाते हैं जो युवाओं को मोटी सेलरी का लालच देकर विदेश रवाना कर देते हैं. उसके बदले में एक-एक युवा से सवा लाख से लेकर ढाई लाख रुपये तक वसूलते हैं. जबकि इन दलालों के पास ज्यादातर वीजा फ्री में आता है.
तो आप भी ऐसे एजेंटों के चंगुल में पड़ने से पहले सावधान रहिएगा। क्यूंकि अधिकतर अजंट धोखेबाज़ ही होते और बस नौकरी के नाम पर लोगों को लूटना जानते हैं, इसलिए सचेत रने आपका ज़रूरी.