Saudi Arab: सऊदी अरब से एक दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है आपको बता दे की झारखण्ड के हजारीबाग जिला अंतर्गत विष्णुगढ़ के रहने वाले प्रवासी मजदूर की सऊदी में मौत हो गयी है। मृतक का नाम फिदा हुसैन है जो की 45 वर्षीय थे और उनके पिता का नाम हमीद अंसारी है। सऊदी में दीदा की मौत हो गयी।
बिलख रहे परिजन
Also Read: Saudi Dead: सऊदी के रियाद से 23 दिन बाद भारत पहुंचा शव
फिदा रोजगार के लिए सऊदी गए थे जानकारी मिली है की बीते शुक्रवार को हर्ट अटैक आने से उनकी मौत की खबर मिली. मौत से उसके परिजन सदमे में हैं. पत्नी बार-बार पति के मृत शरीर को वापस घर मंगाने की गुहार लगा रही है. जानकारी मिली है की मृतक के परिवार में माता-पिता और पत्नी समेत तीन बच्चे शामिल है . प्रवासी मजदूरों के लिए काम करने वाले सिकंदर अली ने फिदा की मौत पर संवेदना जताया और परिवार को आश्वासन दिया की। शव को हर संभव वतन वापस लाने की कोशिश करेंगे।