Saudi Arab : सऊदी अरब से पुरे डेढ़ महीने के बाद एक भारतीय व्यक्ति का शव उसके गाँव पहुंचा है। बता दे की उत्तर प्रदेश की कौसाम्बी के करारी थाना क्षेत्र के मलकिया गांव के एक व्यक्ति की महीने भर पहले सऊदी अरब में संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी। मृतक दो साल पहले कमाने के लिए सऊदी अरब गया था। मौत की खबर आने के बाद परिजनों ने शव को घर लाने का प्रयास करना शुरू किया। वही बीते दिन गुरुवार की सुबह सऊदी से शव घर पहुंचा तो परिजनों में चीख पुकार मच गया। देर शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
Also Read – Saudi Air Travel Rule : अब फ्लाइट या एयरपोर्ट पर सामान खोने पर मिलेगा अथॉरिटी देगी 6568 का मुआवजा
दो बच्चियों का पिता था अली
बता दे मृतक का नाम अशरफ अली (50) पुत्र लल्लन अली है। मृतक अच्छा कमाने की सोच कर दो साल पहले रोजी -रोटी के सिलसिले में सऊदी अरब गया था। बता दे की मौत संदिगध हुई है इसलिए मौत का exact कारण पता नहीं चल पाया है। मृतक की पत्नी ने पति के शव को लाने के लिए अधिकारीयों के चौखट पर गुहार लगाई। महीने भर बाद गुरुवार की सुबह अशरफ का शव पैतृक आवास पहुंचा। अशरफ अली अपने पीछे दो बेटी दो बेटे छोड़ कर गया। देर शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।