Saudi अरब ने प्रवासियों पर लगाए नए नियम

Saudi Arab – Saudi अरब ने यात्रा नियमो में किये है बड़े बदलाव । Saudi अरब के कस्टम विभाग ने सभी विदेशी यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि अब Saudi से जाते समय या वहां एंट्री करने से पहले विदेशी यात्रियों के पास अगर 60 हजार रियाल से ज्यादा कैश या सामान है तो उन्हें इस बात की जानकारी सऊदी कस्टम विभाग को देनी होगी। अगर यात्री ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें भारी फाइन से जूझना पड़ सकता है। सऊदी अरब सरकार की जकात, टैक्स एंड कस्टम अथॉरिटी (ZTCA) ने इस बारे में कहा कि जो भी यात्री अपने पास कैश या अन्य सामान की ठीक जानकारी नहीं देंगे, उनका सामान सीज करते हुए उसके बराबर वैल्यू का 25 फीसदी फाइन उन्हें भरना पड़ेगा। अगर दूसरी बार कोई ऐसा करते हुए पकड़ा गया तो अपने कैश या सामान की कुल वैल्यू का 50 फीसदी हिस्सा बतौर फाइन देना होगा।

zatca.gov.sa के जरिए दे जानकारी

Also Read – Saudi में हुआ बड़ा हादसा , 9 पाकिस्तानी उमरा जायरीनों की हुई मौत

जकात, टैक्स एंड कस्टम अथॉरिटी (ZTCA) के अनुसार, सभी यात्री सऊदी अरब के एंट्री या एग्जिट पॉइंट पर पहुंचने से पहले ही ZTCA ऐप या आधिकारिक वेबसाइट zatca.gov.sa के जरिए अपने कैश और सामान की जानकारी दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप एयरपोर्ट पर ही कस्टम विभाग के दफ्तर में संपर्क कर सकते हैं। सऊदी अरब जकात, टैक्स एंड कस्टम अथॉरिटी ने आगे बताया कि यह प्रक्रिया उन सभी लोगों के लिए जरूरी है, जिनके पास 60 हजार सऊदी रियाल से ज्यादा कैश, या उसके बराबर की वैल्यू वाला महंगा सामान अथवा विदेशी करेंसी हो।

Also Read –  Saudi Eid Holidays: सऊदी अरब में ईद 21 अप्रैल को, कामगारों को मिलेगा 4 दिनों का हॉलिडे !

वीसा स्टीकर के बदले A4 साइज की शीट

आपको बता दे कुछ दिन पहले ही सऊदी ने वीसा को लेकर जारी किया था। General Authority of Civil Aviation (GACA) ने एक सर्कुलर जारी किया था। इसमें कई वीसा में मेजर बदलाव किये गए। यह सर्कुलर 1 मई से एक्टिव होगा आपको बता दे की इस सर्कुलर में जो बदलाव किया है वो बदलाव सिर्फ कुछ ही देशों के लिए गए है। इंडिया ,uae ,फिलीपींस ,इंडोनेसिया ,eygypt ,बांग्लादेश और जॉर्डन इन 7 देशों पर यह बदलाव लागू होने। दरअसल जो भी व्यक्ति इन देशो से वर्क वीसा ,रेजीडेंसी वीसा और विजिट वीसा पर सऊदी से आ रहे है थे उनके पास पोर्ट पर जो विसा स्टीकर लगा हुआ था उससे कैंसिल कर दिया गया है। दरअसल अब आप आपको वीसा स्टीकर के बदले एक A4 साइज की शीट दी जाएगी जिसमें आपका पूरा वीसा डिटेल्स होगा उस पर आपको क्यूआर कोड दिया जायेगा जिसके सहारे यात्री ट्रेवल कर पाएंगे।

 

 

Leave a Comment