बकरीद में कुर्बानी करने से पहले जान लीजिये नियम ! सऊदी सरकार ने किया नया सिस्टम लॉन्च

कुर्बानी के लिए ऑनलाइन बुकिंग चालू

सऊदी अरब के उप पर्यावरण, जल और कृषि मंत्री मंसूर अल-मुशिति ने बूचड़खानों में कुर्बानी के लिए एक ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली का उद्घाटन किया। पर्यावरण, जल और कृषि मंत्रालय का कहना है कि सऊदी अरब के सभी प्रमुख शहरों में ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन पहले चरण में यह सुविधा सिर्फ मक्का और रियाद के आम लोगों को ही मिलेगी.

kurbani
kurbani

जानिए ऑनलाइन तरीके से कौन कौन सी मिलेगी सुविधा

दरअसल इस पहल का मकसद आम नागरिकों और व्यापारियों को सुविधा देना है। मंत्रालय ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग से दिन और समय दोनों तय होंगे। साथ ही गाय, भेड़ और बकरियों सहित विभिन्न प्रकार के जानवरों का चयन भी ऑनलाइन ही किया जाएगा। ऑनलाइन प्रणाली वांछित बूचड़खाने का चयन करने का भी मौका देगा। मंत्रालय ने कहा कि कुर्बानी के लिए ऑनलाइन प्री-बुकिंग की सुविधा मंत्रालय के ई-सर्विस गेट ‘नीमा’ के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है.

haj yatri
haj yatri

हज रजिस्ट्रेशन की निकली vacancies

वहीँ कुर्बानी से पहले सऊदी अरब में हज होता है. जो अब 10 दिनों के अंदर ही शुरू होने वाला है. हज को लेकर अब एक नयी ताज़ा खबर आ रही है कि सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने कहा है कि देश में रहने वाले सऊदी और विदेशियों के लिए घरेलू शिक्षकों के लिए Vacancies निकले गयी है जिसके तहत वे हज रजिस्ट्रेशन करके हज कर सकते हैं. शेष सीटों के लिए अगर सउदी और immigration को पंजीकरण कराना है तो वे आसानी से करा सकते हैं. आंतरिक शिक्षकों को निर्धारित नियम व शर्तों के अनुसार अधिक अभ्यर्थियों को जोड़ने का मौका दिया जा रहा है.

Leave a Comment