Atik Ahmad : उमेशपाल हत्याकांड का आरोपी और अतीक का खास शूटर गुड्डू मुस्लिम को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जहाँ उसका कनेक्शन सऊदी अरब से निकला है. पिछले 2 महीने से वो फरार चल रहा था. और तमाम कोशिशों के बाद भी एसटीएफ उसका पता नहीं लगा पा रही है. मगर गुड्डू मुस्लिम को लेकर सूत्रों के हवाले से अब बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमे जांच में पुलिस को पता चला है कि गुड्डू मुस्लिम एक बड़े राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या गुड्डू मुस्लिम की फरारी में कोई राजनीतिक शख्स भी गुड्डू मुस्लिम की मदद कर रहा है?
उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने के लिए जुटी पुलिस को उससे जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं. पुलिस को ये भी पता चला है कि गुड्डू मुस्लिम के 3 खास रिश्तेदार सऊदी अरब में भी रहते हैं. इनमें गुड्डू का भाई मोहम्मद असलम, भांजी साहिबा और भांजा ताबिश शामिल है. फरारी के दौरान जब गुड्डू की लोकेशन ओडिशा की थी जब पुलिस को पता चला था कि गुड्डू के पैसे खत्म हो चुके और वो पैसों के लिए जुगाड़ में लगा है. तो क्या सऊदी अरब के रिश्तेदार अपने लिंक के जरिए गुड्डू मुस्लिम के लिए पैसों का जुगाड़ कर रहे हैं. इसकी जांच को लेकर पुलिस एक्टिव हो गई है.
पुलिस की 5 टीमें गुड्डू मुस्लिम की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन गुड्डू पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है. अभिरक्षा के दौरान मारे गए माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता भी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आई है. दोनों की तलाश में पुलिस की टीमें खाक छान रही हैं, लेकिन अभी तक पकड़ नहीं पाई है. पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए कई राज्यों में दबिश दे रही है.
अतीक अहमद उत्तर प्रदेश का कुख्यात माफिया और नेता था। वह समाजवादी पार्टी से सांसद और उत्तर प्रदेश विधानसभा का सदस्य भी रह चुका था। 15 अप्रैल 2023 को जाँच के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी व उसके भाई अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इलाहाबाद में अतीक अहमद खौफ का दूसरा नाम था. वह समाजवादी पार्टी का नेता था. इसी पार्टी के टिकट पर वह उत्तर प्रदेश विधानसभा और लोकसभा तक भी पहुंचा था. अतीक अहमद इलाहाबाद वेस्ट कॉन्स्टीट्वेंसी से रिकॉर्ड लगातार 5 बार विधायक चुना गया था.
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के रिकॉर्ड में अतीक अहमद पहला व्यक्ति था, जिस पर उत्तर प्रदेश में गैंगस्ट्र एक्ट लगा था. कहा जाता है कि साल 1979 में अतीक अहमद ने जु्र्म की दुनिया में कदम रखा. उस समय उस पर एक हत्या का आरोप लगा था. शनिवार 15 अप्रैल 2023 को अतीक अहमद की हत्या तक उस पर कुल 70 आपराधिक मामले (criminal cases) दर्ज थे. अतीक अहमद के खिलाफ सबसे ताजा मामला प्रयागराज के धूमनगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था. यह मामला उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा था. बता दें कि उमेश पाल साल 2005 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह था.