Saudi Arab – सऊदी अरब में काम करने वाले कई प्रवासी कामगार वहां जाकर फंस जाते है। ऐसे में चलिए हम आपको बताते है की सऊदी अरब में जाने से पहले आप क्या ऐसा करें की वहां जाने के बाद आप वहां पर फंसे नहीं और अगर फंस भी जाते है तो बहार कैसे निकले।
कई लोग जो बड़े-बड़े सपने लेकर सऊदी अरब जाते हैं लेकिन जब लौटते हैं तो उनके पास दर्दनाक कहानियों के सिवाय कुछ नहीं होता. सऊदी अरब के कई कानून बेहद कड़े हैं, जिसके कारण कई बार कामगार वहां फंसकर रह जाते हैं. सऊदी अरब में भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश से ज्यादातर लोग जाते हैं. हालांकि,हम आपको बता दे कीहैं सऊदी अरब के उन कड़े कानूनों के बारे में, जो बेहद सख्त हैं. सऊदी अरब के कफाला सिस्टम के तहत ज्यादातर विदेशी मजदूर अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले अपने बॉस की अनुमति के बिना कहीं दूसरी जगह नौकरी नहीं कर सकते. ऐसे में बहुत से लोग फंस जाते हैं. वैसे दुनियाभर के तमाम मानवाधिकार संगठन इसे एक तरह की बंधुआ मजदूरी या गुलामी कह कर इसकी आचोलना करते हैं. सऊदी अरब में कफाला सिस्टम है, जिसमें कंपनी और वर्कर के बीच काम से संबंधित नियम तय होते हैं.
Also Read – कामगारों को मिलेगी ईद से पहले ही मिलेगी ईदी
सऊदी अरब में है मना
सबसे पहले बता दे की अगर आप सऊदी अरब में है तो आप ऐसा कुछ न करे की आप वहां के क़ानूनी पिछड़े में पड़ जाए। चलिए पहले आपको कुछ आम नियम बता दे जो सऊदी अरब में बेहद शाक्त है ऐसे में आपको उन नियमो को नहीं तोडना है। पोर्नोग्राफी और रेप पर सऊदी सरकार शख्त है सऊदी अरब में पोर्न देखने पर सख्त सजा होती है, जबकि रेप के मामलों में तो सीधे मौत की सजा होता होती है. सऊदी अरब में ड्राइविंग से लेकर सरकारी सुविधाओं के अपने नियम हैं. अगर कोई व्यक्ति सऊदी अरब में काम कर रहा है तो पास जरूरत वाले सभी दस्तावेज होने चाहिए. नहीं तो आप दिक्कत में पड़ सकते है। सऊदी अरब में जादू टोना भी बैन है. ऐसा करता पाए जाने पर किसी भी व्यक्ति को कड़ी सजा होती है. सऊदी अरब में शार्ट ड्रेस पर भी पावंदी है। आपके कपडे ढके होने चाहिए। सऊदी अरब आने पर ड्रग्स, शराब, इस्लाम के अलावा अन्य धार्मिक सामग्री और धार्मिक चित्र या भगवान, देवी देवताओं की मूर्ति न ले जाएं।पुरुषों को अंगूठी या चेन जैसे सोने के आभूषण नहीं पहनने चाहिए।
Also Read – रमजान के आखिरी 10 दिनों तक काबा का किया जायेगा रखरखाव , उमरा में दिखेगी भीड़
सऊदी अरब जाने से पहले करें ये काम
चलिए अब आपको बताते है की यदि आपको क्या करना चाहिए की आप सऊदी अरब में ना फंसे ,,,,,,,,,
-अरब देशों में अच्छी नौकरी का लालच देकर लाखों वसूलने वाले दलालों से बचना चाहिए।
-अगर आप सऊदी जा रहे हों तो वहां की सरकारी हेल्पलाइन और इंडियन एंबेसी की गाइडलाइन की जानकारी कर लें, ताकि इमरजेंसी में आपके काम आ सके।
-इमरजेंसी में कोई भी शख्स सऊदी अरब में मिनिस्ट्री ऑफ लेबर (labour) से संपर्क कर सकता है।
-वहां पहुंचकर अपने परिवार से समय-समय पर बातचीत करते रहें, जिससे उन्हें आपकी खैरियत की जानकारी होती रहे।
-जिस जॉब का वादा प्लेसमेंट एजेंसी आपसे कर रही हो, उसके बारे में पूरी जांच-पड़ताल पहले ही कर लें।
-अरब में रहने वाले अपने किसी परिचित से जॉब और प्लेसमेंट एजेंसी की पड़ताल करवाएं।
-अपना पासपोर्ट अपने पास रखें। किसी शेख या एजेंट को न दें।
– अपने किसी जानने वाले से ही वीजा आदि की फॉर्मलिटी पूरी करें।