आज भारत लौट रहे लालू प्रसाद यादव , जल्द लौटेंगे पटना , रोहणी ने किया ट्वीट

Bihar – काफी समय से बीमार चल रहे लालू प्रसाद यादव का बीते साल 5 दिसंबर को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. अब वो स्वस्थ हो गए हैं और आज यानी 11 फरवरी को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं. इसके साथ ही लालू प्रसाद की बेटी ने रोहिणी आचार्य ने लालू यादव का ध्यान रखने के लिए लोगों से अपील भी की है. आपको बता दे की रोहणी आचार्य ने ही अपने पिता को किडनी दी है। रोहणी ने पाने पिता को लेकर लोगों को जो कहा वो आपका दिल छू लेगा।

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लोगों से की अपील

रोहिणी आचार्य ने लोगों से अपील करते हुए ट्वीट में लिखा है कि ‘आप सबसे एक जरूरी बात कहनी है. यह जरूरी बात हम सबों के नेता आदरणीय लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर है. 11 फरवरी को पापा सिंगापुर से भारत जा रहे हैं. मैं एक बेटी के तौर पर अपना फर्ज अदा कर रही हूं. पापा को स्वस्थ्य कर आप सब के बीच भेज रही हूं. अब आप लोग पापा का ख्याल रखिएगा.’

जल्द ही पटना लौटेंगे लालू प्रसाद यादव

बता दें कि लालू यादव लम्बे समय से सिंगापुर में डॉक्टरों के निगरानी में थे और स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे . काफी समय से उनके भारत आने की बात कही जा रही थी. अब रोहिणी आचार्य के ट्वीट ने इस पर से भी पर्दा उठा दिया है. राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कि लालू यादव मीसा भारती के साथ आज दिल्ली लौटेंगे. वे दिल्ली में कुछ दिनों तक बेटी के साथ रहेंगे और होली तक पटना आ सकते है.

 

 

Leave a Comment