गया जी के सुरेंद्र यादव बने मंत्री, बिहार कैबिनेट में मिला ये विभाग

बिहार में अब महागठबंधन की सरकार है। वहीं आज नीतीश कैबिनेट द्वारा चयनित विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली। बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में 31 मंत्रियों की शपथ ग्रहण समारोह के बाद विभागों का बंटवारा हो गया है। सीएम नीतीश कुमार ने सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिव, निगरानी जैसे अहम विभाग को अपने पास रखा हैं। वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण और ग्रामीण विकास कार्य विभाग मिला है।

इससे पहले आज शपथ ग्रहण समारोह में राजद से 16, जदयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और हम से एक व एक निर्दलीय ने मंत्री पद की शपथ ली है। राज्यपाल फागू चौहान ने सभी को शपथ दिलाई। इस समारोह में सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत जदयू-राजद के बड़े नेता शामिल हुए।

आलोक कुमार मेहता राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग संभालेंगे। वहीं लालू यादव के बड़े बेटे और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी दी गई।

सुरेंद्र प्रसाद यादव को सहकारिता विभाग, डॉ. रामानंद यादव को खान एवं भूतत्व, लेशी सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग दिया गया है।

यहाँ देखे पूरी सूची

पटना में Petrol हुआ महँगा, तो गया में हुआ सस्ता या महँगा, देखिए आज का ताज़ा रेट लिस्ट

Leave a Comment