UAE Ramzan last friday: यूएई में रमजान का बीता हुआ आखिरी शुक्रवार, लोग हुए भावुक

0
18

UAE Ramzan last friday: रमजान के पवित्र महीने का आखिरी शुक्रवार गुजरने के बाद यूएई के लोग भावुक हो गए। मस्जिदों में दिए गए उपदेश में लोगों से कहा गया कि जो अच्छे काम उन्होंने पूरे महीने किए हैं, उन्हें आगे भी जारी रखें। इससे रमजान का आशीर्वाद सालभर उनके साथ बना रहेगा।

उपदेश में बताया गया कि रात की प्रार्थना, उपवास, दान और कुरान का पाठ जैसे इबादत के काम अल्लाह से ढेरों इनाम दिलाते हैं। लोगों से गुजारिश की गई कि रमजान के बाद भी वे अपनी भक्ति और आस्था में कमी न आने दें।

रमजान के बीतने का अफसोस

Also Read: UAE: UAE में 500 भारतीय होंगे जेल से रिहा

मस्जिद से बाहर निकलते वक्त लोगों के चेहरे पर रमजान के बीतने का अफसोस दिखा। उन्होंने कहा कि वे अपनी आस्था और भक्ति को यूं ही बनाए रखेंगे।

दुबई के अल नहदा में रहने वाले मोहम्मद फैसल ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “रमजान का महीना कुछ ऐसा है जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है, शब्दों में बयां करना मुश्किल है। जब ये करीब आता है तो दिल खुशियों से भर जाता है और जब खत्म होता है तो एक अजीब सा खालीपन महसूस होता है।”

महीना खत्म होने का सोच भर आता है दिल

Also Read: UAE Gold Rate: दुबई से कितना ला सकते है सोना

अल ममज़ार की बिन दल मौक मस्जिद में नमाज़ अदा करने वाले फैसल ने कहा, “रमजान के दौरान दिल को सुकून मिलता है और अनगिनत बरकतें मिलती हैं। जब सोचता हूं कि ये महीना खत्म हो गया है, तो दिल भर आता है। मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि हमें अगले रमजान में भी सेहत और मजबूत आस्था के साथ इबादत का मौका मिले।”

फैसल ने रमजान में एकता की भावना पर भी बात की। उन्होंने कहा, “ये महीना हमें बताता है कि हम सबको अल्लाह की रहमत और मदद की जरूरत है। मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह उन लोगों की मुश्किलें आसान करे जो जंग, बीमारी या आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।”