UAE: अप्रैल 2025 के लिए यूएई पेट्रोल, डीजल की कीमतों की हुई घोषणा

0
25

UAE: यूएई में अप्रैल महीने के लिए पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। फरवरी में कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी, लेकिन मार्च में इनमें थोड़ी गिरावट आई थी। अब अप्रैल के रेट 1 अप्रैल से लागू होंगे। सुपर 98 पेट्रोल की कीमत पहले 2.73 दिरहम प्रति लीटर थी, जो अब घटकर 2.57 दिरहम हो गई है।

Also Read: UAE Eid Ul Fitr: यूएई में ईद अल फ़ित्र की छुट्टियाँ: अवैध पटाखों पर सख्त कार्रवाई, 1 लाख दिरहम जुर्माना और जेल की चेतावनी

क्या है कीमतें

वहीं, स्पेशल 95 पेट्रोल की कीमत 2.61 दिरहम से कम होकर 2.46 दिरहम प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा, ई-प्लस 91 पेट्रोल की कीमत भी पहले 2.54 दिरहम थी, जो अब 2.38 दिरहम प्रति लीटर हो गई है। डीजल की कीमत में भी कमी आई है, जो पहले 2.77 दिरहम प्रति लीटर थी और अब 2.63 दिरहम प्रति लीटर हो गई है।

गौरतलब है कि यूएई ने 2015 में पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त कर दिया था और इन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ दिया था। इसी वजह से हर महीने के आखिर में कीमतों में बदलाव किया जाता है।