Hydrabad: हैदराबाद पुलिस को वर्ल्ड पुलिस समिट 2025 में मिला टॉप ड्रग्स विरोधी अवॉर्ड

0
53

Hydrabad: हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सी.वी. आनंद और उनकी टीम ‘हैदराबाद नारकोटिक्स एनफोर्समेंट विंग (HNEW)’ को दुबई में हो रहे वर्ल्ड पुलिस समिट 2025 में ‘ड्रग्स के खिलाफ बेहतरीन काम’ के लिए पहला इनाम मिला है। यह समिट 13 से 15 मई तक दुबई पुलिस द्वारा आयोजित किया जा रहा है और 15 मई को आनंद को यह अवॉर्ड मिलेगा।

138 देशों की पुलिस टीमें ले रही हिस्सा

यह एक इंटरनेशनल लेवल का बड़ा इवेंट है, जिसमें दुनिया के 138 देशों की पुलिस टीमें हिस्सा ले रही हैं, जैसे FBI (अमेरिका), NYPD, LAPD, UK की मेट्रोपॉलिटन पुलिस, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी की पुलिस वगैरह। इस समिट का मकसद है दुनियाभर की पुलिस को एक साथ लाकर बेहतर आइडिया शेयर करना और आज की पुलिसिंग से जुड़ी बड़ी चुनौतियों का हल ढूंढ़ना।

इस साल अवॉर्ड जीतने के लिए जबरदस्त कॉम्पिटिशन था। दुनिया के अलग-अलग देशों की पुलिस यूनिट्स ने इसमें हिस्सा लिया। इनके काम को दो राउंड में जज किया गया। पहले जजों ने स्कोर दिया और फिर टॉप 5 टीमों को वर्चुअल मीटिंग में बुलाकर उनकी प्रेजेंटेशन देखी गई। हैदराबाद पुलिस की टीम ने यहां शानदार प्रजेंटेशन दी और फर्स्ट प्राइज जीत लिया।

हैदराबाद पुलिस की जीत की वजहें थीं:

ED, NCB, DRI, एक्साइज, FRRO, ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट जैसे कई एजेंसियों के साथ मिलकर मजबूत काम करना
कॉलेजों और पब्लिक के बीच ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता फैलाना
इंटरनेशनल ड्रग नेटवर्क पर सख्त एक्शन लेना, डार्क वेब पर निगरानी और विदेशी ड्रग्स तस्करों को डिपोर्ट करना
केवल पकड़ने तक सीमित न रहकर, ड्रग्स के शिकार लोगों को रिहैब और सपोर्ट देना

ये जीत न सिर्फ हैदराबाद पुलिस बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। यह साबित करता है कि ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में भारत भी इंटरनेशनल लेवल पर मिसाल बन रहा है। WPS ने एक मैसेज में कहा, “आपके काम ने न सिर्फ सुरक्षा बढ़ाई, बल्कि समाज और देश में बड़ा पॉजिटिव बदलाव लाया है।”