Abu Dhabi: अबू धाबी ने इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी लॉन्च करने की तैयारी कर ली है और ये कारनामा करने वाला ये क्षेत्र का पहला शहर बनने जा रहा है। इस ऐतिहासिक कदम के लिए अबू धाबी ने अमेरिका की आर्चर एविएशन के साथ डील साइन की है।
समय लगेगा कम
Also Read: Eid Al Fitr in UAE: बधाई! यूएई में नज़र आ गया है ईद का चाँद, कल मनाई जाएगी ईद
अबू धाबी एविएशन (ADA) ने इस साल के आखिर में अपने मिडनाइट eVTOL (इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग) विमान को तैनात करने का फैसला किया है। इस डील पर अबू धाबी एविएशन के अध्यक्ष नादेर अल हम्मादी और अबू धाबी निवेश कार्यालय (ADIO) के महानिदेशक बद्र अल ओलामा ने हस्ताक्षर किए।
मिडनाइट एक पायलट और चार यात्रियों को ले जाने वाला विमान है। इसकी खासियत ये है कि जो सफर कार से 60 से 90 मिनट का होता है, उसे ये सिर्फ 10 से 20 मिनट में पूरा कर देगा। मतलब, ट्रैफिक की टेंशन खत्म! ADA का कहना है कि इस साल के अंत तक टेस्ट फ्लाइट पूरी कर ली जाएंगी। प्लान ये है कि 2026 तक सभी बड़े अमीरात में एयर टैक्सी सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
Also Read: UAE free Parking : यूएई में ईद अल फितर पर अजमान में मुफ्त पार्किंग, बूचड़खाने के समय का ऐलान
मिडनाइट विमान की उड़ान के बारे में
मिडनाइट विमान की उड़ान ऊँचाई 500 से 3,000 फीट होगी और रूट्स को विमानन अधिकारियों की मंजूरी के बाद फाइनल किया जाएगा। इस कदम के साथ अबू धाबी शहरी हवाई यात्रा को नया रूप देने की तैयारी में है, जो तेज, टिकाऊ और ज्यादा स्मार्ट ट्रांसपोर्ट का विकल्प होगा। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि अबू धाबी की हवा में उड़ने का सपना सच होने वाला है!