Kuwait Visit Visa

Kuwait Visit Visa: कुवैत ने लांच किया Online Visa Portal, ऐसे करें अप्लाई

User avatar placeholder
Written by Manish Kumar

July 18, 2025

Kuwait Visit Visa: अगर आप कुवैत घूमने, रिश्तेदारों से मिलने या बिज़नेस के सिलसिले में जाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है।कुवैत सरकार ने नया Kuwait Visa Portal लॉन्च किया है, जहां आप कुछ खास तरह के वीज़ा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं – वो भी बिना किसी एजेंट के।

गृह मंत्रालय ने बुधवार को इस पोर्टल की शुरुआत की है। इसे आप सरकार के ऑफिशियल कम्युनिकेशन वेबसाइट पर भी एक्सेस कर सकते हैं।

कौन-कौन से Kuwait Visit Visa मिल रहे हैं इस पोर्टल पर?

1. टूरिस्ट ई-वीज़ा (90 दिन तक वैध)


अगर आप कुवैत में टूरिज़्म या एंटरटेनमेंट के लिए आना चाहते हैं, तो ये वीज़ा आपके लिए है। यह वीज़ा 90 दिनों के लिए वैलिड होता है और उन नागरिकों को दिया जाता है जिन्हें कुवैत में वीज़ा ऑन अराइवल की सुविधा है।

इसमें शामिल हैं- अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, यूरोप के ज़्यादातर देश और कुछ एशियाई देश। साथ ही, GCC देशों के रेजिडेंट्स भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

2. फैमिली विज़िट वीज़ा (30 दिन तक वैध)


अगर आपके परिवार के सदस्य कुवैत में रहते हैं और आप उनसे मिलने जाना चाहते हैं, तो ये वीज़ा आपके काम का है। शर्त ये है कि आपको वहां बुलाने वाला व्यक्ति कुवैत में लीगल रेजिडेंट होना चाहिए। ये वीज़ा सभी देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध है।

Kuwait visit visa process
Kuwait visit visa process

3. बिज़नेस वीज़ा (30 दिन तक वैध)

कुवैत में किसी कंपनी से मीटिंग, कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग या किसी ऑफिशियल इनविटेशन पर जाना चाहते हैं? तो ये वीज़ा कंपनियों, होटल्स या बड़े कॉर्पोरेट्स के जरिए जारी होता है। इसका इस्तेमाल बिज़नेस पार्टनर को इनवाइट करने में भी किया जा सकता है।

4. गवर्नमेंट विज़िट वीज़ा (30 दिन तक वैध)
ये वीज़ा खास विदेशी अधिकारियों के लिए होता है, जो कुवैत सरकार के बुलावे पर आते हैं। इस वीज़ा के लिए सरकारी संस्थानों के ज़रिए अप्लाई किया जाता है और यह खास डिप्लोमैटिक नियमों के तहत मिलता है।

आवेदन कैसे करें?

बस Kuwait Visa Portal (https://www.kuwaitvisa.gov.kw ) पर जाएं, अपने डॉक्युमेंट्स अपलोड करें और अप्लाई बटन पर क्लिक करें।


अब बिना लाइन में लगे, बिना एजेंट के — घर बैठे वीज़ा मिलना मुमकिन है।

अगर आप मिडिल ईस्ट ट्रैवल, वीज़ा अपडेट्स या कुवैत से जुड़ी और खबरें चाहते हैं, तो इस पेज को बुकमार्क करना न भूलें।

Image placeholder
Manish Kumar is a journalist with 8 years of experience reporting on Bihar, Gulf news, and government schemes. He specializes in factual, public-interest stories with a focus on migrant and policy-related issues.

Leave a Comment