Blue Adhar Card: आधार कार्ड आज के समय सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके बिना कोई भी काम होना संभव नहीं है। हर छोटी सी छोटी चीजों के लिए Aadhar Card की मांग की जाती है। आधार कार्ड के बारे में तो हम सब जानते हैं लेकिन क्या कभी आपने ब्लू आधार कार्ड के बारे में सुना है अगर नहीं तो आज हम उसके बारे में बताने जा रहा हैं. क्या है Blue Adhar Card कैसे होती है? इसकी जरूरत क्यों और किसे है? साथ हीं जानेंगे इसकी खासियत के बारे में…
Blue Aadhaar Card क्या होता है?
हम में से बहुत कम लोगों को ही यह पता है की आधार कार्ड दो प्रकार के के होते हैं. पहला आधार कार्ड जिसके बारे में हम सब जानते हैं जिस पर काले रंग से नाम और आधार नंबर छपे होते हैं वही दूसरा आधार कार्ड नीले रंग का होता है नीले रंग का यह आधार कार्ड 5 से कम वर्ष के बच्चों के लिए बनता है।
पहले नवजात शिशु या 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार कार्ड सुविधा उपलब्ध नहीं थी लेकिन 2018 में विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने बच्चों के लिए आधार कार्ड लॉन्च किया. जिसे ब्लू आधार कार्ड (Blue Aadhaar Card) या बाल आधार कार्ड के नाम से भी जाना जाता है, यह नीले रंग में आता है और विशेष रूप से बच्चों के लिए बनाया गया है.
इस ब्लू आधार कार्ड को आप 5 साल बाद अपडेट करवा सकते हैं. अपडेट कराने के बाद यह सामान्य आधार कार्ड की तरह हीं दिखता है। इस आधार कार्ड को माता-पिता के आधार कार्ड के डिटेल्स के अनुसार ही बनाया जाता है इसे आप बच्चे के जन्म के बाद बनवा सकते हैं।
कैसे हैं यह सामान्य आधार कार्ड से अलग
सामान्य आधार कार्ड वयस्कों के लिए जारी किए जाते हैं ब्लू आधार कार्ड नवजात शिशु व 5 वर्ष से कम बच्चों के लिए जारी किए जाते हैं इस आधार कार्ड के लिए बच्चे की आईरिस और फिंगरप्रिंट स्कैन की आवश्यकता नहीं होती है. इस ब्लू आधार कार्ड को verify करने के लिए, माता-पिता में से किसी एक को अपना मूल आधार कार्ड और बच्चों का प्रामाणिक जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है.
कैसे बनवा सकते हैं ब्लू आधार कार्ड
1. नीला आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको आधार केंद्र जाना होगा.
2. जिसके बाद आधार केंद्र से सबसे पहले इनरोलमेंट फॉर्म लेकर उसे भर दें.
3. इनरोलमेंट फॉर्म के साथ बच्चे के पिता को अपना आधार कार्ड देना होगा.
4. आधार कार्ड में नंबर अपडेट करवाने के लिए एक आपको अपना मोबाइल नंबर साथ में ले जाना होगा.
5. इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए बायोमेट्रिक देने की जरूरत नहीं होती है.
6. आप बच्चे का केवल एक फोटो दे सकते हैं.
7. डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद 60 दिनों के अंदर ही नीला आधार कार्ड जारी कर दिया जाता है।