UAE Visit Place: जब भी विदेश घूमने की बात आती है तो तो लोग दुबई जाने की तो जरूर सोचते है। वैसे दुबई का क्रेज बढ़ते समय के साथ बहुत ज्यादा ही बढ़ गया है। हलाकि दुबई में कभी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। अबू धाबी भी लोगो की पसंद में से एक शहर है यहां लोग भी घूमना पसंद करते है। लेकिन अगर आप UAE में है तो आप अजमान भी घूम सकते है। वहां आपको शांति मिलेगी साथ ही घूमने के लिए भी बहुत जगह है।
Also Read: Gold Price Today: सोने की क़ीमतों में आया भूचाल, गोल्ड रेट को लेकर बड़ी खबर आई सामने, तुरंत जानें
अजमान में घूमने के लिए जो जगह है वो है :
1) अजमान स्थित सिटी सेंटर मॉल (City Center Mall, Ajman)
2) अजमान राष्ट्रीय संग्रहालय (Ajman National Museum)
3) ढो यार्ड अजमान (Ajman Dhow Yard)
4) अजमान के समुद्री बीच (Beaches of Ajman)
5) शेख जायद मस्जिद ( Sheikh Zayed Mosque,Ajman)