UAE: महादेव ऐप के मास्टर माइंड सौरभ चंद्राकर को दुबई में अरेस्ट कर लिया गया है, अब इसे भारत लाने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही सौरभ चंद्राकर भारत में होगा जहाँ इस पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। सौरभ पर महादेव सट्टा एप के जरिये करीब 6 हजार करोड़ रूपये का घोटाला करने आरोप है।
एक हफ्ते के अंदर लाया जा सकता है भारत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार्रवाई इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर की गई है। जिसे प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर जारी किया गया था। इस प्रकरण में ईडी, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने मिलकर बड़ा एक्शन लिया है।
कौन है सौरभ चंद्राकर?
बता दें सौरभ चंद्राकर भारत के छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक साधारण से जूस सेंटर चलाता था। लेकिन उसने अपने शातिर माइंड से महादेव ऐप से 6 हज़ार करोड़ का घोटाला कर भाग गया। सरकार कबसे ही इसे भारत वापस लाने का प्रयास कर रही है। आख़िरकार इसे गिरफ्तार कर लिया गया है और अब जल्द ही भारत लाया जाने वाला है।
Also Read: UAE: 18 अक्टूबर से मोहरे की सर्विस का उपयोग करने के लिए ज़रूरी होगा UAE Pass
क्या है महादेव एप?
महादेव बेटिंग ऐप कई डिजिटल माध्यमो से ऑपरेट किया जाता है। इस बेटिंग ऐप में लोगों को जुएं में पैसा लगाने का प्रस्ताव दिया जाता है। महादेव बुक की वेबसाइट के माध्यम से देश में पोकर, कार्ड गेम्स, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल के मैच पर रकम लगाया जाता हैं।