Tamilnadu Train Fire: अभी-अभी तमिलनाडू में के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग लगने कि खबर सामने आ रही है. इस दुर्घटना में 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी. साथ ही इस आग 50 लोग झुलस गए। घायलों को मदुरै के सरकारी अस्पताल राजाजी में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें हादसे के समय प्राइवेट कोच में UP के 63 तीर्थयात्री यात्रा कर रहे थे। जब यह आग लगी उस समय कोच यार्ड में खड़ा था।
यह कोच 17 अगस्त को लखनऊ जंक्शन से रवाना हुआ था। कोच को रविवार को चेन्नई से लखनऊ लौटना था।आपको बता दें हादसे के समय प्राइवेट कोच में UP के 63 तीर्थयात्री यात्रा कर रहे थे। जब यह आग लगी उस समु कोच यार्ड में खड़ा था। यह कोच 17 अगस्त को लखनऊ जंक्शन से रवाना हुआ था। कोच को रविवार को चेन्नई से लखनऊ लौटना था।
कैसे हुआ ब्लास्ट
मदुरै कलेक्टर एमएस संगीता ने बताया कि कोच में सभी UP के तीर्थयात्री थे। इस कोच को मदुरै में दो दिन तक रुकना था। यात्रियों ने आज सुबह कॉफी बनाने के लिए स्टोव जलाया तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।
रेलवे के अनुसार, घटना मदुरै यार्ड पर खड़े कोच में सुबह 5.15 मिनट पर घटी। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर टीम 5 बजकर 45 मिनट पर पहुंची और 7 बजकर 15 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।
Also Read: Train में इतना ले जा सकते हैं शराब, रेलवे ने बदल दिया अपना नियम
सिलेंडर की वजह से लगा आग
बताया जा रहा कोच में आग की वजह सिलेंडर था। यात्री ट्रेन में सिलेंडर को अवैध तरीके से ले जा रहे थे। आपको बता दे रेलवे के नियमों के अनुसार ट्रेन में कई चीज़ों को प्रतिबंधित किया गया है।
Also Read: Indian Railways ने लगाया सामान ले जाने पर प्रतिबंध, इतने किलो से ज़्यादा सामान पर लगेगा जुर्माना
घटना का वीडियो आया सामने
आग लगने के बाद इसका वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि ट्रेन में भीषण आग लगी है और आया पास लोग चिल्ला रहे हैं। इस दौरान बगल के रेलवे ट्रैक से एक ट्रेन भी गुजर रही है. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया. इस दौरान ट्रेन का कोच बुरी तरह से जला हुआ नजर आ रहा है