SBI की इस स्पेशल स्कीम में होंगे पैसे डबल, 1 लाख बन जायेंगे 2 लाख

0
11
SBI
SBI

SBI FD: SBI देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक है. इस बैंक में करोड़ों लोगों का बैंक अकाउंट है, करोड़ों यूजर्स का भरोसा इस बैंक के साथ जुड़ा हुआ है. इस बैंक ने सालों से अपने ग्राहकों का विश्वास बना कर रखा है. इतना ही नहीं बैंक समय-समय पर कई योजनाओं का संचालन करता रहता है. जिसका फायदा इसके ग्राहकों को मिलता है. एसबीआई अभी तक काफी सारी स्कीम्स को लांच कर चुका है। एसबीआई की कई सारी FD है जिसमें करोड़ों लोग इन्वेस्टमेंट कर लाखों का फायदा कमा रहे हैं.

आज के समय में हर कोई पैसों को इन्वेस्ट कर रहा है ताकि भविष्य में उन्हें जब भी जरूरत पड़ें उन्हें किसी और के सामने किसी और के सामने हाथ न फ़ैलाने पड़ें. अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के माध्यम से ही अपना पैसा इनवेस्ट (Invest in fixed deposit) करने की सोच रहें हैं तो आज हम SBI की एक ऐसी एफडी (Fixed Deposit) के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे आपको तगड़ा इंटेस्ट रेट मिलेगा. जानकारी के लिए बता दें एफडी (Fixed Deposit) के अंदर आपका पैसा पूरी तरीके से सुरक्षित रहता है।

Also Read: SBI ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, इस दिन से नहीं मिलेगा यूपीआई सर्विस का लाभ, पढ़े डिटेल

फिक्स डिपाजिट के लिए टेन्योर पीरियड

अगर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की बात करें तो इसके माध्यम से आप अपने पैसे को डबल भी कर सकते हैं। हालाँकि, अलग-अलग बैंकों का फिक्स डिपाजिट के लिए टेन्योर पीरियड अलग-अलग होता है। आप 7 दिन से लेकर आप 10 साल तक के लिए एफड़ी की सुविधा का फायदा ले सकते हैं।

एसबीआई भी फिक्स डिपाजिट (SBI Fixed Deposit Scheme) की सुविधा में निवेश करने पर आपको 3% से लेकर 7% के बीच इंटरेस्ट रेट मिल जाएगा। वहीँ अगर इस बैंक के सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट की बात करें तो वह वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को देखने को मिलती है।

Also Read: FD Interest Rates: इस सरकारी बैंक के FD ब्याज दरों में बड़ा बदलाव, मिलेगा तगड़ा फायदा

ऐसे होगा पैसा डबल

अगर आप एसबीआई के फिक्स डिपॉजिट स्कीम के तहत अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो इस पर आपको 6.5% तक का इंटरेस्ट रेट मिल जाता है. माना अगर आपने ₹50000 का पैसा 10 साल की मैच्योरिटी (maturity) के लिए इन्वेस्ट करते है तो 10 साल बाद आपका पैसा डबल हो जायेगा. यानी की आपका 50 हज़ार लगभग 99 हज़ार के करीब होगा. यानी की आपके पैसे सीधे डबल हो जाते हैं.

Also Read: Business Idea: जल्दी बनना है अमीर तो आज ही शुरू करें ये काम, लाखों में होगी कमाई

सीनियर सिटीजन को मिलेगा फायदा

वहीं अगर बैंक की खास स्कीम के तहत कोई वरिष्ठ नागरिक अपना ₹50000 इनवेस्ट करता है तो उसे 10 साल के बाद सामान्य नागरिकों से काफी अच्छा रिटर्न देखने को मिलता है। क्योंकि वरिष्ठ नागरिकों को इन्वेस्टमेंट पर बैंक 7.5% का इंटरेस्ट रेट देता है। जिसके चलते 10 साल के अंदर वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों से 15 से 20 हज़ार एक्सट्रा मिल जाता है। जिससे उन्हें काफी तगड़ा फायदा होता है.

सीनियर सिटीजन अगर 10 साल की मैच्योरिटी के लिए एफडी कराते हैं तो उनका पैसा डबल हो जाएगा. अगर आप 10 साल की एफडी में 1 लाख रुपये लगाते हैं तो मैच्योरिटी पर 2,10,234 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 1,10,234 रुपये की फिक्‍स्‍ड इनकम होगी.