SBI: देश में लगभग हर घर में बसे बड़े सरकारी बैंक-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का अकाउंट है. अगर आप भी इस बैंक के ग्राहक है तो यह यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. SBI बैंक के कई नियम है. जिसके बारे में ग्राहकों को जानकारी तक नहीं होती है. कई बार ग्राहकों के अकाउंट से पैसे कटते रहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में पता ही नहीं होता कि आखिर उनके आकोउंत से पैसे क्यों कट रहें है, आइये जानते हैं इसके एक ऐसे ही नियम के बारे में……
SBI कैश डिपॉजिट मशीन से पैसे जमा करने पर
SBI के एक नियम के तहत जिस ग्राहक के बैंक अकाउंट में पैसे जमा होते हैं, चार्ज भी उसी ग्राहक के अकाउंट से ही कटता है। यह चार्ज कैश डिपॉजिट मशीन (Cash Deposit Machine) से पैसे जमा करने पर लगता है। यानी अगर आप कैश डिपॉजिट मशीन से पैसे जमा करते हैं तो आपके अकाउंट से उसका चार्ज काटा जाता है.
एटीएम की तरह कैश डिपॉजिट मशीन
अगर आपको नहीं पता है कि कैश डिपॉजिट मशीन कैसा होता है, तो यह भी भी एटीएम मशीन की तरह ही होता है। आपने अगर ध्यान दिया होगा तो एसबीआई के ज्यादातर एटीएम मशीन के पास कैश डिपॉजिट मशीन लगे होते हैं। जिसमें आप कैश जमा करा सकते हैं. आप बिना बैंक गये हीं इसमें जल्दी से पैसे जमा कर सकते हैं. लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जो भी नोट जमा कर रहें हैं वो साफ़ हो. । अगर नोट फटे या पुराने होंगे तो एटीएम मशीन एक्सेप्ट नहीं करता है.
ये है खास नियम
आपको बता दें कि इस मशीन से डिपॉजिट करने पर आपके अकाउंट में तुरंत पैसे आ जाते हैं। हालांकि, इसके लिए उसमें 25 रुपए या उससे अधिक का डिपॉजिट चार्ज भी काटा जाता है। चार्ज रकम के अनुसार कटता है, अगर रकम अधिक है तो 25रूपये से अधिक का डिपॉजिट चार्ज कटेगा. आपको बता दे, प्रति लेनदेन की सीमा 49,900 रुपए है। आप इस मशीन से अपने पीपीएफ, आरडी और ऋण खातों में भी नकदी जमा कर सकते हैं। बता दें एटीएम मशीन केवल 100/- रुपए, 500/- रुपए और 2000/- रुपए के मूल्य वर्ग के नोट स्वीकार करती है।