SBI खाताधारक ध्यान दें, बैंक ने किया बड़ा अनाउंसमेंट, अटक सकते हैं आपके पैसे

0
8
SBI
SBI

SBI: अगर आपका भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में खाता है तो ये खबर आपके काम की हो सकती। अगर आपका यूपीआई (UPI) आईडी SBI बैंक से लिंक्ड है तो आज आपको परेशानी हो सकती हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने एक अर्जेट अनाउंसमेंट किया है जिसमें बताया कि एसबीआई कस्टमर्स को यूपीआई ट्रांजैक्शन करने में थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल, बैंक (state Bank of India) ने इसका कारण बताते हुए कहा है कि बैंक अभी टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने के प्रोसेस में हैं। ऐसे में यूजर्स को यूपीआई सर्विस में कभी-कभी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हम इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं। हम जल्द ही आपको अगला अपडेट देंगे।

हो सकती है दिक्कत

ऐसे में अगर आपका भी UPI बैंक खाते से लिंक्ड है और आप किसी तरह का कोई ट्रांसक्शन करते हैं तो आपके पैसे अटक सकते हैं। इससे बचने का बेहतर तरीका यही है की आज आप नेट बैंकिंग करने से बचे.

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

एसबीआई (SBI) की तरफ से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अनाउंसमेंट करते ही यूजर्स ने अपनी पर मिली। इस पोस्ट पर एक यूजर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि मैं यूपीआई पेमेंट के जरिये ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रहा हूं। कृपया सर्वर अपग्रेडेशन के मुद्दे को हल करें, क्योंकि हमें अपने निजी काम के लिए तत्काल ट्रांजैक्शन की जरूरत थी, कृपया मुझे बताएं कि सर्वर कितने घंटे में बहाल हो जाएगा।