Saudi: सऊदी में भेजा, न काम मिला, न पैसा, अब बेटे की जान का खतरा!

0
19
Saudi
Saudi

Saudi: उत्तर प्रदेश की रहने वाली गुलशन का 23 साल का बेटा शाहरान 14 महीने से सऊदी अरब में फंसा हुआ है। नौकरी की तलाश में भेजे गए शाहरान को न कोई काम मिला और न ही उसकी जरूरतें पूरी हो रही हैं। खाने-पीने से लेकर हर खर्च के लिए उसे घर से पैसे मंगाने पड़ रहे हैं।

नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे वसूले

गुलशन ने बताया कि मेरठ के तीन लोगों ने शाहरान को सऊदी में नौकरी दिलाने का वादा कर उससे दो लाख रुपये वसूल लिए थे। शर्त ये थी कि अगर तीन महीने में नौकरी नहीं मिली, तो वो दो साल का पूरा वेतन अदा करेंगे। लेकिन 14 महीने बीतने के बाद भी शाहरान को कोई काम नहीं मिला।

धमकियां और बेटे की जान का खतरा

गुलशन का कहना है कि जब उन्होंने इन लोगों से अपने बेटे को वापस बुलाने और पैसे लौटाने की मांग की, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने बेटे को सऊदी में ही जान से मारने या झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।

पुलिस से लगाई मदद की गुहार

मामले को लेकर गुलशन ने सिंभावली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और जल्दी ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

गुलशन ने प्रशासन से अपने बेटे को सऊदी से सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगाई है।