10 हज़ार से भी कम में मिल रहा Realme का तगड़ा फ़ोन, 128GB स्टोरेज, शानदार लुक देख टूट पड़ी जनता

0
13
Realme C53
Realme C53

Realme: एक समय था जब लोगों के लिए स्मार्टफ़ोन ख़रीदना सपने जैसे था। लेकिन आज के समय में फ़ोन कंपनियाँ कोशिश में लगी रहती है की वो कम क़ीमत में ढेरों फ़ीचर्स वाले फ़ोन लॉंच करें जिससे उनके प्रॉडक्ट्स की बिक्री बढ़ जाये। Realme का नाम तो हम सब जानते हैं कंपनी कम क़ीमत में एक से बढ़कर एक फ़ोन पेश करती है। वहीं कंपनी के प्रीमियम फ़ोन भी किसी से कम नहीं है। वहीं अगर फ़ोन के कैमरे की बात करें तो वो भी काफ़ी ज़बरदस्त हैं। जो आईफ़ोन को भी टक्कर दे दे। आज हम ऐसे ही एक फ़ोन की बात करने जा रहे हैं जिसे Realme की ओर से दुनिया का सबसे सस्ता 108MP कैमरा फोन ऑफर किया जा रहा है और भारत में आप इसे 10 हजार रुपये से भी कम कीमत पर अपना बना सकते हैं।

Also Read: ग़ज़ब डील! 19000 में मिल रहा 80 हज़ार वाला iPhone, इस साईट पर मिल रही बंपर छूट

स्पेशल डिस्काउंट में खरीदें Realme C53

रियलमी का 108MP कैमरा वाला यह तगड़ा फ़ोन फ़्लिपकार्ट पर अभी 10,000 रुपये से कम कीमत में मिल रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल को अभी स्पेशल ऑफर के तहत 9,999 रुपये देकर अपना बनाया जा सकता है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने पर आप इस पर एक्स्ट्रा 5% के डिस्काउंट का लाभ भी ले सकते हैं। जिसके बाद इस  इस फ़ोन की क़ीमत महज़ 8,999 रुपये हो जाएगी।

Also Read: गजब! 16,499 में मिलेगा 46 हजार रुपये वाला Samsung फोन, 2200 में मिलेगा 16 हजार वाले बड्स

Realme C53 के स्पेसिफिकेशंस

Realme C53 फ़ोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.74 इंच का HD LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो की 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट और 2.5D ग्लास की सिक्योरिटी दी गई है। वहीं इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 450nits की पीक ब्राइटनेस वाली स्क्रीन के अलावा T612 प्रोसेसर दिया गया है। Realme C53 में Android 13 पर आधारित Realme UI T Edition सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। यह 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज में भी उपलब्ध है।

फ़ोन के कैमरा सेटअप की बात करे तो रियर पैनल पर तीन रिंग्स दिया गया है जो देखने में काफ़ी अट्रैक्टिव लगता हैं। इसमें 108MP मेन और 2MP पोट्रेट सेंसर के अलावा LED फ्लैश दिया गया है। फ़ोन के बैटरी बैकअप की बात करे तो Realme C53 की 5000mAh बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन को कस्टमर दो कलर ऑप्शंस- चैंपियन ब्लैक और चैंपियन गोल्ड में खरीद सकते हैं। फ़ोन के कैमरे क्वालिटी की बात करें तो वो काफ़ी अच्छा है। रात के समय भी फ़ोन से फोटो काफ़ी अच्छी खींची जा सकती है।