Ration Card: सरकार लोगों कि सहायता करने के लिए कई स्कीमों का संचालन करते रहती है. ये स्कीम केंद्र व् राज्य दोनों सरकारें द्वारा संचालित कि जाती है. इन्हीं स्कीमों के तहत फ्री में राशन वितरण कि शुरुआत कि गयी. ताकि कोई भी भूखा न सोये. लेकिन इसमें कई तरह के फ्रॉड के मामले सामने आने लगे. लोग एक ही साथ एक से अधिक राशन कार्ड बनवा कर उसका लाभ उठा रहें है, जिसके चलते जिन्हें इसकी सच में जरूरत है उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
सरकार का बड़ा फैसला
बड़े स्तर पर होने वाले फर्जीवाड़े को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नया नियम लागू कर दिया है. अब सभी राशन कार्ड धारकों को अपने राशन कार्ड से आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक है. अगर कोई राशन कार्ड धारक ऐसा नहीं करता है तो उसके राशन कार्ड को रद्द कर दिया जायेगा. जिसके बाद वो फ्री में राशन का लाभ नहीं उठा पाएंगे. आपको बता दे भारत सरकार द्वारा राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2023 तक ही है. ऐसे में अंतिम तारीख आने से पहले ही इसे लिंक करा लें.
ऐसे करें राशन कार्ड को आधार से लिंक
1. राशन कोर्ड को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको food.wb.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
2. इसके बाद आधार नंबर और राशन कार्ड की संख्या और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें।
3. इसके बाद Continue के बटन को क्लिक करें.
4. अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को एंटर करें।
5. इंटर करने के बाद राशन और आधार कार्ड लिंक पर क्लिक करें. जिस के बाद आपका राशन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा.
Also Read: Aadhar Card: इतने तारीख तक फ्री में कराले Adhar अपडेट, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
लिंक न करने से क्या होगा?
अगर आपने राशन कार्ड मे दर्ज सभी सदस्यो द्धारा अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो राशन कार्ड से उन सदस्यो का नाम काट दिया जायेगा जिसके बाद आपको इस राशन कार्ड पर राशन नहीं मिलेगा। इसके अलावा आधार कार्ड से लिंक न होने पर आपके नाम का कोई और भी राशन कार्ड बनवा सकता हिया, जिससे आपके राशन कार्ड को रद्द भी किया जा सकता है. सरकार ने सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है।