Rakhi Muhurat 2023 : रक्षाबंधन आने वाला है ऐसे में आपको बता दे इस बार आने वाले रक्षाबंधन की तिथि पर भद्रा का ग्रहण है. आपको बता दें रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त को है लेकिन इस तारीख को पुर दिन भद्रा रहेगा पंचाग के अनुसार 30 अगस्त को रात के 9.02 बजे तक भद्रा का साया है।
ऐसे में लोगो के दिमाग में एक ही बात आ रहा है कि रक्षाबधन कब मनाया जाए ? इस बारे में बात करते हुए वेदाचार्य पंडित रमेशचंद्र त्रिपाठी ने कहा कि भद्रा काल में रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मनाया जाता है यह अशुभ है। पंचाग के अनुसार 30 अगस्त को बुधवार के दिन पूर्णिमा तिथि का प्रवेश दिन में 10.58 बजे हो रहा है। भद्रा काल भी ठीक इसी समय लग रहा है। यह रत करीब 9 बजे तक रहेगा।
Also Read: Air India: सिर्फ ट्रेन टिकट के दाम में करें हवाई सफर, जल्द उठायें मौके का फायदा
गुरुवार सुबह 7.5 के पहले मना लिए जाए रक्षाबंधन
वही रात में रक्षाबंधन जैसे त्यौहार नहीं मनाए जाते है। ऐसे में निर्णय सिंधु कहता है कि पूर्णिमा तिथि का समापन अगले दिन 31 अगस्त को सुबह करीब 7 बजे तक है। इसलिए अगले दिन यानी 31 अगस्त को सूर्योदय के बाद और सुबह 7.5 के पहले मना लिया जाए तो सही होगा। वहीँ धनबाद के अक्षांस के अनुसार 31 अगस्त को सूर्योदय सुबह 5.29 बजे हो रहा है।
30 अगस्त सुबह 10.58 बजे से 31 अगस्त सुबह 7.05 बजे तक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा है वहीँ 30 अगस्त के दिन 10.58 बजे से 31 अगस्त सुबह 9.02 बजे तक भद्रा काल है और 31 अगस्त 7.05 बजे से लेकर 1 सिंतंबर दोपहर 03.19 तक कृष्ण पक्ष प्रतिपदा यानी की क्षय तिथि है।