Petrol-Diesel Price: जारी हुई पेट्रोल-डीज़ल की नयी क़ीमतें, टंकी फ़ुल कराने से पहले जाने अपने शहर का लेटेस्ट रेट

0
13
Petrol-Diesel Price
Petrol-Diesel Price

Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में में कमी देखने को मिल रही है। इसी के आधार पर देश में फ्यूल कीमतों की घोषणा की जाती है। देश में प्रतिदिन ऑइल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के नई कीमतों की घोषणा करते हैं। आज के फ्यूल के ताजा रेट जारी कर दिए गए हैं। देश के अलग-अलग शहरों में कच्चे तेल के दाम अलग-अलग हैं। कुई शहरों में कीमतों में कमी देखी गयी तो कई शहरों में कीमतें बढ़ीं हैं।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली में पेट्रोल ₹96.72 और डीजल ₹89.62 लीटर बिक रहा है
कोलकाता में पेट्रोल ₹106.03 और डीजल ₹92.76 लीटर मिल रहा है
मुंबई में पेट्रोल ₹106.31 और डीजल ₹94.27 लीटर पर बेचा जा रहा है
चेन्नई में पेट्रोल ₹102.66 और डीजल ₹94.26 लीटर मिल रहा है.

 

Also Read: Gold Rate Today: विजयादशमी पर सोना हुआ बेहद सस्ता, लोगों में मच गई लूट, अब सिर्फ इतने में ही मिलेगा गोल्ड

इन शहरों में कच्चे तेल की कीमतें

नोएडा: पेट्रोल ₹96.65 रुपये और डीजल ₹89.82 प्रति लीटर
गुरुग्राम: पेट्रोल ₹96.71 और डीजल ₹89.59 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल ₹96.47 और डीजल ₹89.66 प्रति लीटर
पोर्टब्‍लेयर: पेट्रोल ₹84.10 रुपये और डीजल ₹79.74 प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल ₹109.66 और डीजल ₹97.82 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल ₹101.94 और डीजल ₹87.89 प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल ₹107.24 और डीजल ₹94.04 प्रति लीटर
गया : पेट्रोल ₹108.31 और डीजल ₹95.04 प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल ₹108.48 और डीजल ₹93.72 प्रति लीटर
रायपुर: पेट्रोल ₹102.45 और डीजल ₹95.44 प्रति लीटर
मुजफ्फरनगर: पेट्रोल ₹107.98 और डीजल ₹94.70 प्रति लीटर

 

Also Read: PNB खाताधारकों की हुई बल्ले-बल्ले, बैंक ने फ्री करदी ये सर्विस, ग्राहकों को मिलेगा बम्पर लाभ

ऐसे जाने अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम

राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने अनुसार वैट (VAT) लगाती हैं, जिसके चलते सारे राज्यों में कीमतें अलग होती है, कहीं कीमतें कम होती है तो कहीं बहुत अधिक. ऐसे में अगर आपको अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव जानना है तो आप इसे आसानी से चेक कर सकते हैं। आप SMS के माध्यम से रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में पता कर सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. जिसके बाद आपको कीमतों कि जानकारी मिल जाएगी.