भारतीय प्रवासियों को मिला 30 जून तक का समय, बढ़ी Deadline !

PAN Adhar Card Linked Deadline : जैसा की कई महीनो से PAN और आधार कार्ड के लिंक को लेकर खबरे चर्चा में थी, क्यूंकि सरकार की तरफ से deadline आ चुकी थी. 31 मार्च 2023 ! जिसने भी इस तारीख तक अपना PAN और आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाया उसका पैनकार्ड Deactivate हो जाएगा। और इस तारीख के बाद अगर आप अपने पैन और आधार को आपस में लिंक करवाते हैं तो इसके लिए आप पर फाइन लगेगा तभी लिंक होगा।

तो बावजूद इसके अभी भी बहुत से भारतीय नागरिक ऐसे हैं जिन्होंने अब तक अपना PAN आधार लिंक नहीं करवाया है. कुछ तो सऊदी अरब दुबई में है. और वो इस खबर से अनजान हैं. तो सुन लीजिये अगर आपने अभी नहीं करवाया है तो घबराईये मत की 31 मार्च दो दिन में आ जाएगा और आपका टाइम खत्म हो चुका है. क्यूंकि PAN आधार लिंक की डेडलाइन बढ़ा दी है सरकार ने ! जी हां 3 महीने और बढ़ा दिया गया है। सरकार ने पैन को आधार से लिंक करने की तारीख बढ़ाकर 30 जून 2023 तक कर दिया है।

टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख को फिर से बढ़ा दी है। सरकार ने इसे 31 मार्च 2023 से बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया है। आयकर विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 2 करोड़ पैन धारकों ने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया था। ऐसे पैन कार्ड धारकों को थोड़ी और राहत देते हुए सरकार ने पैन-आधार कार्ड लिंकिंग की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 जून कर दी है।

इनकम टैक्स की धारा 1961 के मुताबिक पैन कार्ड धारकों को अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर जुर्माने का प्रावधान है। पैन -आधार लिंकिंग के बिना आपके कई काम अटक सकते हैं। चंद मिनटों के भीतर आप आसानी से अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन ऑप्शन है, जहां कुछ स्टेप फॉलो कर आप आसानी से अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं।

Leave a Comment