Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों की शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों में हुई हिंसा और पत्थरबाजी के बाद कई जिलों में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. जिसके बाद नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालत हाथ से निकलते जा रहें हैं. शासन द्वारा हालात पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. हालात को कण्ट्रोल करने के लिए पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीँ राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। कोई भी गलत जानकारी ना फैले इसीलिए यहां के 4 इलाकों में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इलाके में शांति बनाने के लिए गुरुग्राम और फरीदाबाद में धारा 144 लागू की गयी है.
5 जिलों में धारा 144 लागू
आपको बता दें यह हिंसा नूंह(मेवात) में शुरू हुआ था जो धीरे-धीरे गुरुग्राम तक फैल गई है। सरकार ने बिगड़ते हालात को देखते हुए इन दो जिलों के अलावा एहतियातन रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी है. इसके अलावा इन्टरनेट को भी कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है. इसके अलावा नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर को बनद रखने के आदेश जारी किये गये हैं.
Also Read: Free Electricity: अब फ्री में मिलेगी बिजली, नहीं भरना होगा बिजली बिल, जल्दी उठाये फायदा
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द
नूंह में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं जिसे रद्द कर दिया गया है. बढ़ रहीं हिंसा को रोकने और फिरसे शांति कि बहाली को लेकर DC प्रशांत पंवार ने फिर से सर्व समाज बैठक बुलाई है।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- सीएम मनोहर लाल
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ‘नूंह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।’