Mobile Phones: 1849 रूपए ने भारत में दो फोन लॉन्च किए हैं जिनका नाम Nokia 130 Music और Nokia 150 हैं. बात करें Nokia 130 Music की तो यह फोन एक बड़े स्पीकर और वायरलेस एफएम के साथ आता है। वही Nokia 150 में रियर पर कैमरा और फ्लैशलाइट दिया गया है। आईए अब बात करते हैं इस फोन के प्राइस और फीचर्स के बारे में
इन दोनों फोंस में ही बेहतरीन बैटरी बैकअप दिया गया है।बता दे, सिंगल चार्ज पर यह 35 दिन का स्टैंडबाय बैटरी बैकअप दे सकती है। Nokia 130 म्यूजिक MP3 प्लेयर और अच्छे लाउडस्पीकर के साथ आया है वही Nokia 150 में मजबूत डिजाइन दिया गया है।
कितनी है दोनों फोन की कीमत?
बात करें नोकिया 130 की तो इस फोन के तीन कलर ऑप्शन (Blue, Purple और Light Gold ) दिए गए हैं। ब्लू कलर के फोन की कीमत 1849 रूपए है वहीं बात करें purple और light gold की कीमत 1949 रूपए है। Nokia 150 charcoal ,cyan और red में आता है वही बात करें इसके दाम की तो इसकी कीमत 2699 रूपए है।
Also Read: ONE PLUS लांच कर रही मुड़ने वाली फ़ोन सस्ते में, क़ीमत और फीचर्स देख उड़े लोगों के होश
नोकिया 130 के स्पेसिफिकेशन-
यह फोन म्यूजिक के मामले में काफी दमदार है। फोन में 2.4 इंच का QVGA का डिस्प्ले है और इसकी रेजोल्यूशन 240 x 320 पिक्सल है और यह नोकिया 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4 MB इंटरनल स्टोरेज दीया गया है।बता दें, फोन में 32GB का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है।साथ ही इसमें वायरलेस एफएम के साथ MP3 प्लेयर भी दिया गया है। इस फोन में दो सिम लगाया जा सकते हैं और फोन में 1450 mAh ki रिमूवेबल बैटरी है।
Nokia 150 ke स्पेसिफिकेशंस-
यह फोन 2.4 इंच के QVGA डिस्प्ले के साथ आता है फोन को IP52 रेटिंग दी गई है जो इसे स्प्लैश प्रूफ बनती है यह फोन भी 4 बी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है स्टोरेज बढ़ाने के लिए 32GB का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है1450 एमएएच बैटरी वाले इस फोन में भी एफएम रेडियो और एमपी3 प्लेयर की खूबियां भी उपलब्ध हैं। यह फोन भी 1450 mAH बैटरी के साथ आता है।