Manipur News : मणिपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिसे जानेने के बाद सबकी रूह कांप गयी, आखिर कोई ऐसा किसी के साथ कैसे कर सकता है।
मणिपुर में भीड़ ने दो महिलाओं को नग्न कर सड़क पर घुमाया था। यह घटना 4 मई को मणिपुर की राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का गुस्सा फूट कर सामने आ रहा है। लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश देखने को मिल रही है और जल्द से जल्द अपराधियों को मौत की सजा की मांग की जा रही है।
मामले में सुप्रीम कोर्ट का बयान
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वीडियो देखकर हमें बहुत तकलीफ पहुँची हैं। हम सरकार को वक्त देते हैं कि वो कदम उठाए। अगर वहां कुछ नहीं हुआ तो हम कदम उठाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में राज्य और केंद्र सरकार से रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि मामले में दोनों सरकारें कार्रवाई करे।
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने कहा कि ‘यह बिल्कुल अस्वीकार्य’ है। सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं को निशाना बनाना संविधान का सबसे बड़ा दुरुपयोग है।
सीजेआई ने कहा कि जो वीडियो सामने आए हैं, उससे हम बेहद परेशान हैं। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम कार्रवाई करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार वास्तव में कदम उठाए और कार्रवाई करे। संवैधानिक लोकतंत्र में ‘यह बिल्कुल अस्वीकार्य’ है। यह बहुत परेशान करने वाला है।
मणिपुर की घटना से मेरा ह्रदय पीड़ा से भरा हुआ हैः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरा हृदय पीड़ा से भरा है, क्रोध से भरा है। मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। पाप करने वाले, गुनाह करने वाले, कितने हैं-कौन हैं, यह अपनी जगह है, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे माताओं-बहनों की रक्षा करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं। अपने राज्यों में कानून व्यवस्था को और मजबूत करें। घटना चाहे राजस्थान की हो, छत्तीसगढ़ की हो या मणिपुर की हो, हम राजनीतिक विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था और नारी के सम्मान का ध्यान रखें। किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।’
घटना से मणिपुर में बढ़ा तनाव
बता दें कि, 4 मई का एक वीडियो बुधवार को वायरल होने के बाद मणिपुर के कुछ इलाकों में तनाव बढ़ गया है। लोगों का गुस्सा जमकर फूटा है। वायरल वीडियो में एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ पुरुषों द्वारा नग्न कर के घुमाया जा रहा था। घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। जिसे लेकर सरकार द्वारा लगातार अपील की जा रही की, इसकी वीडियो न फैलाये। घटना को लेकर मणिपुर के एक आदिवासी समूह ने दोनों महिलाओं को खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।