Kedarnath Landslide: उत्तराखंड में कुदरत ने का कहर फिर से देखने को मिल रहा है. दरअसल उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव पर गौरीकुंड में भीषण बारिश की वजह से आए भूस्खलन ने भयंकर तबाही मचाई है. जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश कि वजह से पहाड़ का मलबा गिरने से कई दुकानें बह गईं हैं. जिसमें 10-12 लोगों के बहने या दबने की आशंका जताई जा रही है. एसडीआरएफ द्वारा इन्हें खोजने का काम जारी है.
देर रात करीब 1:30 बजे घटी यह घटना
रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक, भूस्खलन में 10 से 12 लोगों के दबने/बहने की आशंका है। मिली जानकारी के अनुसार गौरीकुंड डाट पुलिया के पास रात के करीब 1:30 बजे भूस्खलन की वजह से दो दुकानें और एक खोखा बहने कि सुचना मिली. घटना कि जानकरी मिलते हीं सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड, एनडीआरफ, एसडीआरएफ मौके पर आयें. उसके अलावा आपदा प्रबंधन अधिकारी और डीडीआरएफ टीम मुख्यालय उपकरण सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। भारी बारिश एवं ऊपर से बोल्डर गिरने के कारण सर्च एवं रेस्क्यू कार्य को कुछ समय के लिए रोका गया है लेकिन सभी टीमें मौके पर मौजूद हैं।
Also Read: Government Schemes: महिलाओं कि हुई बल्ले-बल्ले, सरकार देगी 6 हज़ार रूपये, जल्दी करें अप्लाई
लापता लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन जारी
एसपी रुद्रप्रयाग डॉ विशाखा ने कहा, ‘लापता लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन जारी है।’ वहीं आपदा प्रबंधन अधिकारी दलीप सिंह राजवार ने एएनआई को बताया, ‘हमें जानकारी मिली कि चट्टानें गिरने और भारी बारिश के कारण 3 दुकानें प्रभावित हुईं। तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया। ऐसा कहा गया था कि लगभग 10-12 लोग वहां मौजूद थे, लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल पाया है।’
Also Read: सावधान! इन PAN Card Holders पर लग सकता है, 10 हज़ार रूपये का जुर्माना, अभी जाने डिटेल
मंदाकिनी नदी अपने उफान पर
बताया जा रहा भारी बारिश की वजह से मंदाकिनी नदी उफान पर है. जब यह हादसा हुआ था उस वक्त लोग अपने दुकानों में सो रहें थे, तभी भूस्खलन हुआ और उसमे करीब 1 दर्जन लोग लापता हो गये. रिपोर्ट के मुताबिक, लापता लोगों में नेपाली और स्थानीय निवासी शामिल हैं।
बता दे आपदा दल द्वारा रेक्स्यू ऑपरेशन का काम देर रात ही शुरू कर दिया था। हालांकि बारिश के चलते इसमें परेशानी आ रही है। मौसम विभाग ने आज दिनभर रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की संभावना जताई है।