आपने कई बार ऐसा जरुर सुना होगा या फिर खबरे में देखा या पढ़ा होगा कि होटल में रुके कपल्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर क़ानूनी मुकदमा चलाया जा रहा है. कपल्स कहीं घुमने भी जाते हैं तो होटल में कमरा लेने से कतराते हैं क्योंकि हमेशा उन्हें यह डर रहता है कि कहीं वो किसी प्रकार कि परेशानी में न पड़ जाये.
अगर वे किसी प्रकार कि परेशानी में फंस जाएँगे तो उस समय वो क्या करेंगे. कई बार यह भी देखा गया है कि होटल स्टाफ द्वारा हीं कपल्स को डरा कर उनसे अधिक पैसे वसूल लिए जाते हैं. ऐसे में आपको यह सुनकर ख़ुशी या हैरानी भी होगी लेकिन बता दें कि गैर शादीशुदा कपल भी होटल में रूम ले सकते हैं और इसे अपराध नहीं माना जाता।
जाने इससे जुड़े नियमों के बारे में
आपने बिलकुल सही पढ़ा कपल्स का एक रूम में रहना अपराध नहीं माना जाता है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोगों को लगता है यह गलत है और कई बार वो इसके चलते धोखा धडी के शिकार हो जाते हैं.
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल जातें हैं और अगर उस समय अगर आपको कोई वहां आकर कोई परेशान करता है, तो आप इस खबर में दी गयी जानकारी के साथ खुद के लिए स्टैंड ले सकते हैं। चलिए जानते हैं इससे जुड़ें नियमों के बारे में –
होटल में एक साथ रुकना नहीं है अपराध
अगर आपके मन कोई आशंका है कि ये बात गलत है तो बता दें एक्सपर्ट का भी यही कहना है कि अनमैरिड कपल्स बिना किसी दिक्कत के होटल ठहर सकते हैं। असल में अगर कभी पुलिस किसी कपल्स को पकड़ती है, उन्हें किसी और कारणों से पकड़ा जाता है, जैसे किसी गलत बिजनेस में फंसना, ड्रग्स कनेक्शन या फिर कोईअन्य गैर कानूनी काम करना। अगर कोई कपल कहीं घूमने जाता है तो पुलिस उनको परेशान नहीं कर सकती है।
अविवाहितों के लिए क्या है कानून
हमारे देश में ऐसा कोई कानून नहीं बनाया गया हैं जिसमें यह बोला गया हो कि अविवाहित कपल्स साथ में एक होटल रूम में नहीं रह सकते। लेकिन फिर अगर आपको कोई परेशान करता है तो आप उसपर कानूनी करवाई कर सकते हैं।
देश में कई होटल ऐसे भी हैं, जो अनमैरिड कपल्स को एक साथ स्टे करने की परमिशन नहीं देते हैं.आपको बता दें आप होटल में एक साथ रुकने के लिए आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए. इससे कम आयु के लोगों पर कानूनी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
बिना शादी के एक साथ रह सकते हैं कपल्स
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप होटल में रुकने वाले हैं, तो ध्यान रखें आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. अगर आपकी उम्र उससे कम है तो आपको होटल रूम मिलने में परेशानी हो सकती है. वहीँ होटल रूम में रुकने से पहले लड़का और लड़की दोनों का आईडी प्रूफ होटल स्टाफ द्वारा ले लिया जाता है। अधिकतर जगहों पर प्रूफ के रूप में आधार कार्ड का दिखाना होता है. इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान प्रमाण पत्र, पैन कार्ड आदि दिखा सकते हैं।