IRCTC Tour Package : होली के बाद भारतीयों को मिल रहा दुबई घूमने का धांसू मौका !

IRCTC Tour Package : अगले महीने मार्च में होली है और इसके बाद आपके पास एक बहुत ही ज़बरदस्त मौका है दुबई घूमने का, जो IRCTC ने निकाला है. एक ऐसा पैकेज जिसकी मदद से सस्ते दामों में बुर्ज खलीफा समेत तमाम खूबसूरत चीज़े देखने का मौका देगा, तो चलिए बताते हैं इस Tour पैकेज का पूरा Details.

अगर आप होली के बाद कहीं विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC का पैकेज आपके लिए काम का है, क्यूंकि IRCTC ने दुबई के लिए एक हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की सैर कराई जाएगी. इसके के अलावा म्यूजिकल फाउंटेन शो, रेगिस्तान में डिजर्ट सफारी, दुबई के कई बड़े मॉल, डोव क्रूज की सैर, अबुधाबी का सिटी का टूर और फरारी वर्ल्ड घूमने का मौका मिलेगा.

यदि आपको दुनिया की खूबसूरती देखना का शौक है और आप इसे देखना चाहते हैं तो दुबई टूर ये शौक पूरा कर सकता है. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानि IRCTC ने दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक दुबई का टूर अनाउंस किया है. अब आपके मन में ये सवाल आ रहे होंगे कि Tour Package तो मिलेगा मगर इसमें कितना खर्च आएगा ? कहाँ से मिलेगी IRCTC Tour Package से दुबई की फ्लाइट ? कितने दिनों का होगा ट्रिप, तो चलिए जानते हैं.

अगर आप 2 से 3 लोगों के लिए इस टूर पैकेज के तहत बुकिंग करते हैं तो हर एक के लिए 85 हज़ार 100 रुपये किराया लगेगा. वहीं अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसके लिए 1 लाख 1 हज़ार 800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जबकि इस पैकेज में बच्चों के लिए रेट 84,400 रुपए निर्धारित किया गया है। आप इस पैकेज को आईआरसीटीसी कार्यालय में जाकर या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं.

बता दे कि यह यह ट्रिप लखनऊ से शुरू होगा जहां से आपको सीधे फ्लाइट से दुबई ले जाया जाएगा. इसकी अवधि 5 दिन और 4 रात की होगी. वहीं ट्रिप 11 मार्च से 15 मार्च तक का होगा. IRCTC के इस टूर पैकेज में दुबई से आने-जाने की फ्लाइट टिकट के साथ आपके ठहरने के लिए तीन सितारा होटल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा इस पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है.

Leave a Comment