iPhone 15 पर मिल रहा 13000 का तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर सुन खरीदने टूट पड़े लोग

0
15
iPhone 15
iPhone 15

iPhone 15: iphone में कई खास फीचर्स दिए जाते हैं जो एंड्राइड में देखने को नहीं मिलता है. जिसकी वजह से यह लाखों लोगों का फेवरेट फोन है. लोगों के बीच आईफोन का गजब क्रेज देखने को मिलता है. जिसके चलते इसकी कीमत अन्य फोन्स की तुलना में काफी अधिक है. ऐसे में हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है, लेकिन अधिकतर लोगों की चाह होती है की उनके पास आईफोन हो. अगर आप भी आईफोन लेने नया आईफोन लेना चाहते हैं और बजट की बजट की वजह से नहीं ले पा रहे हैं तो खुश हो जाइये. आईफोन 15 पर अभी लगभग 13000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद आप आईफोन 15 को 66,999 रुपये में खरीद सकते हैं. आइए जानतें हैं इसे आप कैसे ऑर्डर कर सकते हैं.

Also Read: बंपर सेल! मात्र 9,849 में मिल रहा iPhone 12 मिनी, फ़्लिपकार्ट पर चल रही तगड़ी सेल

कम कीमत में कैसे खरीदें iPhone 15

आईफोन 15 को को सितंबर 2023 में 79,900 रुपये के प्राइस पर लॉन्च किया गया था. लेकिन इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट आईफोन 15 पर एक स्पेशल ऑफर दे रहा है. जिसके बाद यूजर आईफोन 15 को फ्लिपकार्ट से 66,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील का लाभ उठाते हुए भी आप आईफोन 15 पर और भी पैसे बचा सकते हैं. इसके साथ ही  अगर आप अपना पुराना आईफोन या कोई और एक्सचेंज करते हैं तो आप 54,990 रुयपे तक का डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं.

Also Read: 100MP वाले Realme फोन पर मिल रहा तगड़ा ऑफर, इतना सस्ता देख धड़ाधड़ हो रहा ऑर्डर

iphone 15 Flipkart offer

ऑफर के तहत फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 का 128GB मॉडल मात्र 66,999 रुपये में मिल रहा है, वहीँ, 256GB और 512GB मॉडल 76,999 रुपये और 96,999 रुपये में मिल रहा है. साथ ही बैंक ऑफर और एक्सचेंज के साथ आप आईफोन 15 को बेहद सस्ते में खरीद अपना बना सकते है. यह पांच कलर आप्शन पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक पांच कलर आप्शन में उपलब्ध है.

Also Read: Dubai से भारत ला रहें हैं सोना तो हो जाएँ सावधान, भरनी पड़ सकती है मोटी रकम

iPhone 15 Specifications

आईफोन 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले लगाया गया है. फ़ोन के कैमरे की बात करें तो इसका कैमरा काफी बेहतरीन है. इसमें 48-मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर है. वहीँ इस फोन से कम रोशनी में भी काफी अच्छी तस्वीरें खिंची जा सकती है.

प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने इसमें A16 बायोनिक चिपसेट दिया है, जो की काफी ज्यादा फ़ास्ट और पावरफुल है. वहीँ आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में A15 बायोनिक चिप थी.